अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ रिलीज तो हो गई है, लेकिन लगता है कि इस ‘दुल्हन’ की विदाई भी जल्द ही हो जाएगी। सिनेमाघरों में ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म ने थकी हुई शुरुआत की है। मॉर्निंग शोज में जहां 5% सीटों पर दर्शक नजर आ रहे हैं, वहीं इसकी एडवांस बुकिंग भी नहीं के बराबर है। थिएटर्स में इस वक्त विक्की कौशल की ‘छावा’ जिस आंधी की रफ्तार से कमाई कर रही है, उसके क्रेज के आगे यह फिल्म पहले ही दिन पस्त होती नजर आ रही है।
मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ एक रोमांटिक कॉमेडी है। स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी इससे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को ठीक ठाक रेस्पॉन्स मिला था। हां, इसके गाने ‘गोरी है कलाइयां’ जरूर रीमेक के कारण दर्शकों की जुबान पर है, पर यह सिनेमाघरों तक लोगों को खींचने में नाकाम दिख रहा है।
‘छावा’ की आंधी, 7 दिन में ही वर्ल्डवाइड 297.50 करोड़
वैसे तो फरवरी इश्क और खुमारी का महीना है, लेकिन पिछले दिनों आई ‘लवयापा’ भी रोमांटिक कॉमेडी थी, जो डिजास्टर साबित हुई। यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ रिलीज से पहले दर्शकों में फिल्म को लेकर जिज्ञासा जगाने में नाकाम रही है। उस पर से इसका सामना ‘छावा’ है, जिसने पहले हफ्ते में ही देश में 219.25 करोड़ का नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 297.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। संभाजी महाराज पर बनी यह फिल्म वीकडेज में ओपनिंग डे से भी बेहतर रही है। ऐसे में वीकेंड में इसके आगे टिकना ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के लिए नामुमकिन सा लग रहा है।