आदिम जाति सेवा सहकारी समिति और विपणन समिति मोहगांव में ईओडब्ल्यु कर रही जांच, मीडिया को कार्यवाही से रखा दूर, समिति के गेट पर की तालाबंदी

0

बालाघाट। सोमवार को जबलपुर की ईओडब्ल्यु टीम ने जिले के बैहर तहसील अंतर्गत बिरसा के मोहगांव में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति और विपणन समिति में एक साथ दबिश दी और अपनी जांच कार्यवाही शुरू की। हालांकि इसी पूरी कार्यवाही से ईओडब्ल्यु की टीम ने मीडिया को दूर रखा और कार्यवाही को लेकर जानकारी तक साझा नहीं की। बस टीम के लोगों ने अनौपचारिक चर्चा में केवल, इतना ही बताया कि धान खरीदी में अनियमितता की मिली शिकायत के बाद जांच की जा रही है।
दरअसल, सोमवार को दोपहर में डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में ईओडब्ल्यु की टीम, जांच करने, बैहर क्षेत्र के बिरसा अंतर्गत, मोहगांव में सहकारी समिति और विपणन समिति पहुंची थी। इस दौरान टीम ने समिति के गेट को बंद कर दिया और अंदर किसी को आने नहीं दिया। बताया जाता है कि इस कार्यवाही में ईओडब्ल्यु के डीएसपी ए.व्ही. सिंग की टीम के साथ तहसीलदार राजूसिंह नामदेव भी मौजूद है। फिलहाल, ईओडब्ल्यु के अधिकारियों ने कार्यवाही को लेकर मौन धारण कर लिया और वरिष्ठ अधिकारियों से ही जानकारी लिए जाने की बात कही गई।
धान उत्पादक बालाघाट जिले में बीते समय, समर्थन मूल्य में रिकॉर्ड धान खरीदी हुई थी। इस खरीदी के दौरान कई ऐसे मामले भी सामने आए, जिससे धान खरीदी पर सवाल खड़े हुए थे। बालाघाट में किसानों से सार्टेज को देखते हुए निर्धारित मात्रा से ज्यादा धान लिए जाने के बावजूद सार्टेज की जानकारी सामने आ रही है, जो दर्शाता है कि धान खरीदी में कहीं ना कहीं अनियमितता हुई है और इस अनियमितता की जांच, अब ईओडब्ल्यु कर रही है।
चूंकि 28 जनवरी को जिले की चरेगांव समिति में धान खरीदी केन्द्र में लगे, सोसायटी कर्मचारी जितेन्द्र बिसेन, ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद विधायक मधु भगत और परिजनों ने, यहां प्रदर्शन किया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक के सुसाईड नोट के आधार पर ट्रांसपोर्टर, सोसायटी कर्मचारी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया था। यह मामला काफी सुर्खियो में रहा था। जिसमें भी यहां सार्टेज की बात सामने आई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here