वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकंद्रा के वार्ड नंबर ९ निवासी २० वर्षीय पुत्र के द्वारा अपने माता व पिता को सरिया से मारकर लहू लुहान कर दिया। इसमें बताया जा रहा है कि पुत्र सत्यम पिता किशोर कटरे पर पढ़ाई लिखाई को लेकर माता पिता का काफ ी दबाव था जिससे मानसिक विकृति के रूप में उसके द्वारा यह घटना को अंजाम दिया गया। उक्त घटना ३ मार्च की रात्रि करीब ११ बजे की है जिसमें घटना की जानकारी सत्यम कटरे के द्वारा पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल घायल पिता किशोर कटरे और माता प्रतिभा कटरे को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर के द्वारा उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रिफर कर दिया गया। मामले में पुलिस के द्वारा अपराध दर्ज कर सत्यम कटरे को राउंडअप कर लिया गया है, वहीं मामले में विवेचना एवं पूछताछ की जा रही है।
सत्यम कटरे माता पिता का एकलौता पुत्र है
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर पिता गोबरीलाल कटरे एवं उनकी पत्नी शिक्षा विभाग में कार्यरत है। जिसमें किशोर कटरे जरामोहगांव कटंगी में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। तो वहीं उनकी पत्नी प्रतिभा कटरे सावंगी वारासिवनी में शिक्षक के पद पर कार्यरत थी। जिनका एकलौता पुत्र सत्यम कटरे है जिसके द्वारा कोटा से कोचिंग कर घर से नीट की तैयारी की जा रही थी। इनका पैतृक ग्राम डोके है वह बीते लंबे समय से ग्राम सिकंद्रा के वार्ड नंबर ९ कॉलेज टोला में निवास करते थे। जिनके परिवार में अधिकांश लोग शासकीय सेवा में कार्यरत है। वहीं सत्यम कटरे भी पढ़ाई में बेहतर छात्र था जिसके द्वारा कक्षा १०वीं और १२वीं में टॉप किया गया था। इसमें बताया जा रहा है की उसे पढ़ाई करने के लिए उसके माता पिता के द्वारा कहा जाता था। इसी कड़ी में ३ मार्च की रात में माता पिता के द्वारा कहा गया इसके बाद सत्यम कटरे के द्वारा अचानक आक्रोश में आकर घर में रखी सरिया की राड़ जैसी वस्तु से अपने माता पिता पर हमला कर दिया गया। जिससे मकान में माता पिता लहु लुहान होकर जमीन पर धराशाई हो गये। इसके बाद उक्त युवक के द्वारा ही १०० डायल कर रिश्तेदारों को फ ोन कर एवं व्हाट्सएप ग्रुप में जानकारी डालकर सूचना दी गई। जिससे घटना की जानकारी लगते ही १०० डायल एसडीओपी थाना प्रभारी दोनों मौके पर पहुंचे जहां खून से लथपथ किशोर कटरे और प्रतिभा कटरे दोनों को १०० डायल की सहायता से सिविल अस्पताल भेजा गया। वहीं सत्यम कटरे को हत्या का प्रयास करने के लिए राउंडअप कर अभिरक्षा में ले लिया गया। इसके बाद दोनों घायलों का सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया गया।
पुलिस जुटी जांच में
पुलिस प्रशासन के द्वारा घायलों को उपचार के लिए रिफर करने के उपरांत अपनी जांच प्रारंभ कर दी गई। वहीं आरोपी पुत्र सत्यम कटरे को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है जिसमें रात्रि के समय किशोर कटरे के मकान को बंद कर ताला लगा दिया गया था। जहां पर ४ मार्च को एसडीओपी अभिषेक चौधरी, थाना प्रभारी हेमंत नायक ,एफ एसएल बालाघाट टीम से वैज्ञानिक गौतमा मेश्राम सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में घर का ताला खोलकर मकान की जांच की गई। वहीं घटना स्थल पर पड़े रक्त के सैंपल लिए गए एवं बारीकी से पूरे घर की जांच की गई। मामले में पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक १४/२५ भारतीय न्याय संहिता की धारा १०९ (१) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
सत्यम कटरे को पढ़ाई के लिये उसके माता पिता का हमेशा दबाव बना रहता था-रूपेश पाठक
वार्डवासी रूपेश पाठक ने बताया कि रात की घटना है उनके घर में पढ़ाई लिखाई को लेकर बातचीत होती थी। लडक़ा सत्यम कटरे है मां प्रतिभा कटरे व पिता किशोर कटरे पढऩे के लिए बोलते थे। इनका एक ही लडक़ा है वह कोटा में कोचिंग कर वापस आया था दो तीन महीने से घर में ही पढ़ाई कर रहा था। माता पिता का दबाव रहता था १०.१५ बजे मैं जब निकला तो उनके घर में बोलना बताना हो रहा था पर इसकी कोई जानकारी नहीं थी। मैं चला गया और करीब १५ मिनट बाद फि र फ ोन आया कि घटना हो गई है तो आकर देखा पुलिस आ गई थी घर के अंदर पूरा खून से लथ पथ थे। पुलिस ने सत्यम कटरे को अरेस्ट कर उसके माता पिता जिंदा लग रहे थे तो अस्पताल लेकर गए। लडक़े का व्यवहार ठीक था घर से कहीं निकलता नहीं था नशा पानी का कोई शौक नहीं पढ़ाई वाला लडक़ा था।
माता पिता दोनों शिक्षक है लडक़ा कक्षा १०वीं और १२वीं में टॉपर रहा है- आयुष बहिरे
पड़ोसी आयुष बहिरे ने बताया कि रोज की तरह हालात सामान्य थे मैं सोने जा रहा था तो हल्ला सुनाई दिया रात की बात है। बाहर देखा तो सत्यम कटरे हल्ला कर रहा था जिसने शायद पुलिस को फ ोन किया था। उसने इस बीच कहा कि मैं अपनी मम्मी व पापा की हत्या कर दी इसके बाद पुलिस ने जाकर कार्यवाही कर घायल को अस्पताल ले गई। हम उनके पड़ोसी है जिनसे संबंध बहुत अच्छे थे कभी झगड़ा विवाद लड़ाई कुछ नहीं सीधे लोग हैं अचानक की यह कैसा हो गया पता नहीं। माता पिता दोनों शिक्षक है लडक़ा कक्षा १०वीं और १२वीं में टॉपर रहा है। २४ घंटे पढ़ाई करता था कहीं खेलना घूमने कुछ नहीं केवल पढ़ाई कोटा से नीट की पढ़ाई कर वापस आया था और तैयारी कर रहा था।
अकेलेपन के कारण डिप्रेशन में आ गया होगा इसलिये घटना को अंजाम दिया-कन्हैया खैरवार
सरपंच कन्हैया खैरवार ने बताया कि रात ११ बजे थाने से फ ोन आया और जानकारी मिली तो हमने आकर देखा तो पुलिस आई थी और दोनों घायलों को उठाकर लेकर गए। घर के अंदर कमरों मे पूरा खून बिखरा पड़ा हुआ था इनका व्यवहार बहुत अच्छा था पति पत्नी दोनो शिक्षक है लडक़ा पढ़ाई करता है। इसमें लगता है कि लडक़ा पढ़ाई से डिप्रेशन में आ गया था तो ऐसा किया है कारण वही लग रहा है। हमने उसे और उसके माता पिता को आज तक किसी से लड़ते हुए नहीं देखा अकेलेपन के कारण वह डिप्रेशन में आ गया होगा क्योंकि घर में दिनभर अकेला रहता था।
सत्यम कटरे ने अपने माता पिता को गंभीर रूप से घायल किया है-अभिषके चौधरी
एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि ३ मार्च की रात्रि करीब ११.१५ बजे डायल हंड्रेड को सूचना मिली कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास सिकंद्रा के टोले में सत्यम कटरे ने अपने माता पिता को गंभीर रूप से घायल किया है। मैं थाना प्रभारी के साथ घटना स्थल पर पहुंचा लडक़े के पिता किशोर कटरे और माता प्रतिभा कटरे को डायल १०० से अस्पताल भेजा गया। मामले में अपराध क्रमांक १४/२५ भारतीय न्याय संहिता की धारा १०९ (१) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना कर रहे हैं। पीडि़त को वारासिवनी से रिफर कर दिया गया जिसका गोंदिया में उपचार चल रहा है। आरोपी को राउंडअप किया गया है विवेचना के बाद ही घटना का कारण पता चलेगा आरोपी से पूछताछ अभी हम करेंगे कि क्या उसका उद्देश्य था क्यों ऐसा किया। एफएसएल की टीम के द्वारा अभी कार्यवाही की जा रही है लडक़ा कोटा में सितंबर २०२४ में तैयारी कर रहा था यह घटना बहुत दुखद है।