वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बुदबुदा के बोटेझरी मार्ग पर तालाब के पास किए गए अवैध अतिक्रमण पर ११ मार्च को राजस्व विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई। जहां पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर किए गए ८ अवैध अतिक्रमणों को जमीनजोद कर दिया। उक्त अवैध अतिक्रमण की शिकायत पंचायत के द्वारा एसडीएम वारासिवनी को की गई थी। जिसमें नायब तहसीलदार मंजुला महोबिया की न्यायालय के द्वारा बेदखली आदेश जारी कर निर्धारित अधिक समय अवधि के बाद मंगलवार को राजस्व विभाग के द्वारा दलबल के साथ मौके पर उपस्थित होकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
प्रशासन ने अतिक्रमण पर दलबल के साथ की कार्यवाही
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बुदबूदा के बोटेझरी मार्ग पर स्थित तालाब किनारे ग्राम के व्यक्ति एवं बाहर से आए व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण कर कच्चे पक्के मकान का निर्माण कर लिया गया था। जहां उनके द्वारा निवास किया जा रहा था जिस पर ग्राम पंचायत के द्वारा एसडीएम वारासिवनी को शिकायत की गई थी। जिसका प्रकरण नायब तहसीलदार बुदबूदा वृत मंजुला महोबिया कि न्यायालय में चला। जहां पर उक्त स्थान पर अतिक्रमणकर्ताओं को बेदखली आदेश जारी किया गया। इसके बाद लगातार पंचायत के द्वारा अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई जा रही थी। वहीं पिछली जनसुनवाई में ग्रामीणों के द्वारा जिला कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत भी की गई थी। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नायब तहसीलदार मंजुला महोबिया दलबल और बुलडोजर के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंची। जहाँ प्रशासन को देख अतिक्रमणकर्ताओं की चिंता बढ़ गई जिनके द्वारा प्रशासन के सामने याचना भी की गई। परंतु प्रशासन के द्वारा उन्हें अपने मकान का सामान बाहर निकलना और किमती सामानों को व्यवस्थित निकालने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं हवाला भी दिया गया कि पर्याप्त समय में आपके द्वारा स्वयं का अतिक्रमण नहीं हटाया गया है इसके बाद सभी अतिक्रमणकर्ता अपना सामान मकान से निकालने लगे और बारी बारी से बुलडोजर के द्वारा समस्त मकान को धराशाही कर अवैध अतिक्रमण हटाया गया। जहां मौके पर उपस्थित अतिक्रमण कर्ताओं के द्वारा विरोध भी किया जाता रहा।
प्रशासन ने इनके हटाये गये अतिक्रमण
ग्राम पंचायत बुदबुदा में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमणकर्ता यासिन पिता अनीफ शेख, बुधराम पिता जनाजी रोकड़े ,प्रदीप पिता बाबूलाल मानकर ,यासिन पिता मैहमूद खान ,लक्ष्मण पिता डुलीचंद केवट ,आशीष पिता पूनाराम बिसेन ,सुंदरलाल पिता भेजनलाल ठाकरे ,नसीम पिता अजीमुल्ला सभी निवासी ग्राम बुदबुदा का बेदखली आदेश होने के बावजूद भी स्वयं द्वारा अतिक्रमण नही हटाने पर प्रशासन के द्वारा हटाया गया है।
स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन ने हटाया -मंजुला महोबिया
नायब तहसीलदार मंजुला महोबिया ने बताया कि ग्राम बुदबुदा में शासकीय खसरा नंबर चारागाह भूमि दर्ज है। जहाँ लगभग ८ हेक्टेयर भूमि दर्ज है उस पर ८ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर पक्के कच्चे मकान बनाए गए थे। जहां पर बेदखली आदेश के बाद कब्जा मुक्त करवाया गया है। इस दौरान राजस्व पुलिस एवं ग्राम की टीम मौजूद रही सभी की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया गया। न्यायालय ने यह आदेश दिसंबर में दिया था उसके बाद उन्हें पर्याप्त समय दिया गया जिन्होंने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन के द्वारा कब्जा हटाया गया है।