गैस सिलेंडर में लगी आग बड़ा हादसा टला

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के वार्ड नंबर 8 अयोध्या बस्ती में 10 मार्च की रात्रि करीब 9 बजे मुरली मानेश्वर के मकान में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिस पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के द्वारा फायर के माध्यम से आग को काबू पाया गया। इस दौरान यह अच्छा रहा की यह आग ज्यादा फैली नहीं जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि में वार्ड नंबर 9 अयोध्या बस्ती निवासी मुरली मानेश्वर के घर में वह उनकी पत्नी बच्चे एवं माताजी उपस्थित थी। जिनके परिवार के द्वारा भोजन सामग्री रात्रि के लिए तैयार कर ली गई थी जहां खाना खाने की तैयारी परिवार के द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान मुरली मनेश्वर के द्वारा गैस चूल्हे पर अंडा भुर्जी बनाने का कार्य किया जा रहा था इस दौरान गैस पाइप लीकेज होने से आग लग गई। जो थोड़ी तेज होने लगी जिस पर श्री मानेश्वर का ध्यान गया तो उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया तभी गैस सिलेंडर गिर गया जिसमें जल रही आज के कारण वहां रखी सामग्री भी जलने लगी। यह देख परिवार में चीख पुकार मच गई जहां आस-पड़ोस के लोगों ने आकर तत्काल फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। इसके बाद नगर पालिका वारासिवनी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची जहां फायर कर्मचारी के द्वारा पानी में फोम लिक्विड मिलकर गैस सिलेंडर के पास छिड़काव किया गया जिससे यह आग शांत हो गई। इस दौरान गैस चूल्हा टेबल व अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। हालांकि इस दौरान यह अच्छा रहा की उक्त आग विकराल रूप धारण नहीं किया वहीं गैस सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुआ अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। इस दौरान घटना की जानकारी पूरे मोहल्ले में फैल गई जहां लोगों की भीड़ देर रात तक लगी रही। इस अवसर पर फायर ब्रिगेड अधिकारी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

समय रहते फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया – मुरली मानेश्वर

घर मालिक मुरली मनेश्वर ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि घर में सभी का खाना बन चुका था। मेरे द्वारा अंडे की भुजी गैस चूल्हे पर बनाई जा रही थी इसी दौरान सिलेंडर के पास पाइप में लीकेज होने से आग लग गई। जो टेबल पर गिरा इसके बाद मेरे द्वारा चिल्ला कर पड़ोसियों को जानकारी दी गई जिन्होंने फायर ब्रिगेड को बुलाया। अच्छा रहा कि विस्फोट नहीं हुआ समय रहते फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया जिसमें उक्त स्थान का सामान जला है। आग लगने से बहुत ज्यादा डर गए थे उस समय घर में मैं मेरी पत्नी बच्चे और माता की थी थोड़ी देर में सभी खाना खाने वाले ही थे तब यह हादसा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here