डेंजर रोड के घने जंगल में लगी आग, समय रहते फायरकर्मियों ने आग पर पाया काबू ,

0

अब धीरे-धीरे गर्मी की शुरुआत होने लगी है । टेंपरेचर भी अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है जिससे आगजनी और शाटसर्किट जैसी घटनाएं होना शुरू हो गई है, जिसकी दो घटनाएं शहर के अलग-अलग क्षेत्र में घटी, जहां एक घटना मोती नगर स्थित एक विद्युत ट्रांसफार्मर में टेंपरेचर के बढ़ने से ट्रांसफार्मर में अचानक से विस्फोट के साथ आग लग गई ,तो वहीं शहर के ऑक्सीजन जोन कहे जाने वाले डेंजर रोड के वन परिक्षेत्र में आगजनी की घटना घट गई ,जहां देखते ही देखते सूखे पत्तों में आग तेजी से बढ़ते चली गई, हालांकि गनीमत रहा की दोनों ही घटनाओं में संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा घटना पर काबू पा लिया गया और दोनों ही घटना में कोई भी जनधन की हानि नहीं हुई।
आपको बता दे कि गर्मी के बढ़ने के साथ ही आगजनी की घटनाएं भी सामने आ रही है। सोमवार को अपरान्ह 04 बजे, नगरीय क्षेत्र के ऑक्सीजन जोन कहे जाने वाले बालाघाट वन परिक्षेत्र अंतर्गत डेंजर रोड के वनक्षेत्र में आगजनी की घटना देखने को मिली। यहां सूखे पत्तो पर लगी आग, देखते ही देखते फैलने लगी। जिसकी तत्काल सूचना, नगरपालिका के फायर विभाग को दी गई। डेंजर रोड के वनक्षेत्र में आग की सूचना के बाद फायर वाहन लेकर पायलट संजू सोनकर, फायरमेन राहुल वैद्य एवं भारत लिल्हारे, पहुंचे और जंगल में लगी आग पर लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद काबु पाया। नगरीय क्षेत्र का यह रोड, वर्तमान समय में नगर के गर्रा और सरेखा, रेलवे ओवरब्रिज के कार्य के कारण, वाहनों का बायपास मार्ग है। जहां से रोजाना ही सैकड़ो चौपहिया और दुपहिया वाहन निकलते है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इसी में किसी ने जलती आग की तिली या फिर सिगरेट या बीड़ी फेंक दी होगी। जिससे सूखे पत्तो ने आग पकड़ ली और पत्तो में लगी आग बढ़ने लगी। यह तो अच्छा रहा कि समय रहते, फायरकर्मियों को सूचना मिलते ही, वे यहां पहुंचे और आग पर काबु पाया। फायरकर्मियों ने बताया कि डेंजर रोड के जंगल में आग के कारण यातायात प्रभावित होने की जानकारी मिली थी। आग इतनी विकराल थी कि जंगल का बड़ा हिस्सा इसकी चपेट में आ गया। जिससे यहां से होकर गुजरने वाले यातायात पर भी प्रभावित हो रहा था। जिसके बाद फायर टीम ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और आग पर काबू पाया। जिसके बाद यातायात को भी सुरक्षित रूप से बहाल किया गया।

मोती नगर के ट्राँसफार्मर में हुआ विस्फोट

शहर के मोती नगर स्थित ट्राँसफार्मर में 16 मार्च की रात्रि के समय अचानक से टेंपरेचर के बढ़ने से ट्राँसफार्मर में विस्फोट हो गया और देखते ही देखते आग लग गई और वार्डवासियों द्वारा इसकी सूचना विद्युत विभाग को देने पर समय रहते ही विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर में हुए विस्फोट और लगी आग को बुझा दिया गया । जिसमें किसी प्रकार की कोई जनधन की हानि नहीं हुई । हालांकि कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रही और मरम्मत कार्य के बाद सुचारू रूप से विद्युत प्रभाव शुरू कर दिया गया ।

फायरकर्मियों की मदद से आग पर काबु पा लिया गया है – अजय चौरे

परिक्षेत्र सहायक अजय चौरे ने बताया कि आग की सूचना के बाद फायरकर्मियों की मदद से आग पर काबु पा लिया गया है। हालांकि अभी कितना क्षेत्र आग से प्रभावित है, यह अभी पता नहीं चला है। हमारी लोगों से अपील है कि वह वनो को आग से बचाने में हमारी मदद करे और वनो में आगजनी की सूचना तत्काल दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here