कोविड- वैक्सीन आने के बाद कोरोना के प्रति दिखने लगी लापरवाही

0

कोरोना संक्रमण को लेकर देश में वैक्सीन इजाद किए जाने के बाद लोगों में इस बीमारी को लेकर खौफ लगभग खत्म होता जा रहा है हालांकि शासन स्तर पर गाइडलाइन जारी करते हुए आमजन को कोविड-19 को लेकर हिदायत बरतने की सलाह दी जा रही है यदि शहर के हालात पर गौर करें तो कोरोना पीड़ितों की संख्या कम होने के साथ ही लोगों ने यह मान लिया है कि अब कोरोना का कहर खत्म हो गया है।

लेकिन जिले से सटे महाराष्ट्र राज्य में कोरोना का नया स्टेन सक्रिय होने के कारण कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने की जानकारी आ रही है लेकिन इसके बावजूद कोरोना बीमारी को लेकर लोग सावधानी नहीं बदलते रह जाएं एक और मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग का चलन बढ़ा है वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन की ना के बराबर हो रहा है।

इस संदर्भ में पद्मेश न्यूज़ टीम के द्वारा शहर के प्रबुद्ध जनों से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि कोविड- वैक्सीन के आने के बाद कोरोना के लेकर लोगों में जागरूकता की कमी आई है लेकिन जिस तरह से अन्य राज्यों में कोरोना की संख्या में इजाफा हो रहा है उसको देखते हुए सावधानी बरतना जरूरी है

वही इस संदर्भ में दवा दुकान के संचालकों से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर मास्क की बिक्री पहले की तुलना में अब लगभग खत्म सी हो गई है और कोविड- वैक्सीन आने के बाद लोग कोरोना के प्रति बेफिक्र हो गए हैं लेकिन जिस तरह से अन्य राज्यों में कोरोना के नए प्रकरण आ रहे हैं उससे आमजन को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

दूरभाष पर चर्चा के दौरान सी एम एच ओ मनोज पांडे ने कहा कि कोविड- वैक्सीनेशन की प्रक्रिया विधिवत की जा रही है लेकिन कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आमजन को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है और मास्क सैनिटाइजर का उपयोग भी अभी जरूरी है क्योंकि महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। वही इस संदर्भ में जिला प्रशासन से भी चर्चा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here