इंदौर, Railway Indore News। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) आलोक कंसल मंगलवार को सुबह विशेष ट्रेन से इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनकी अगवानी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने की।
कंसल ने इसके बाद रतलाम रेल मंडल से संबंधित जानकारी अधिकारियों से हासिल की। फिर जीएम से प्रतिनिधिमंडल का मिलना शुरू हुआ।
सांसद शंकर लालवानी के साथ शहर काजी डा. इशरत अली ने मुलाकात की और एक ज्ञापन देते हुए मांग की कि इंदौर से अजमेर के लिए पहले कभी आठ ट्रेनें चलती थीं, जो कि गेज परिवर्तन के कारण बंद हो गई है। इसके बाद वैकल्पिक तौर पर रेलवे ने अजमेर के लिए छह डिब्बों की एक लिंक ट्रेन दी थी जो भोपाल-जयपुर ट्रेन के साथ उज्जैन से जुड़ जाती थी। अब उसे भी बंद कर दिया गया है। इससे इंदौर की अजमेर के लिए कनेक्टिविटी बंद हो गई है जबकि इंदौर से अजमेर जाने वाली ट्रेन को पर्याप्त मात्रा में यात्री मिलते थे। अब अजमेर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रह है। जीएम कंसल ने ध्यानपूर्वक बात सुनते हुए आश्वस्त किया कि जल्द ही इंदौर से अजमेर के लिए ट्रेन शुरू कर दी जाएगी। मालूम हो कि कोरोनाकाल के कारण बंद की गई अधिकांश ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है लेकिन ये ट्रेनें स्पेशल के तौर पर चल रही है। जिससे छोटे-छोटे स्टेशनों के यात्रियों का परेशानी हो रही है, क्योंकि स्पेशल ट्रेनों का इन स्टेशनों पर ठहराव नहीं है।