सीधी बस हादसा : छुहिया घाटी में सड़क मरम्मत का काम हुआ शुरू

0

सीधी, Sidhi Bus Accident। मध्य प्रदेश के सीधी में हुए बस हादसे के बाद छुहिया घाटी में लगातार सड़क मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है। बता दें कि 23 फरवरी से 6 मार्च तक यह कार्य किया जाएगा। जिसके लिए दोपहिया और चार पहिया वाहनों को वन वे से आने-जाने की अनुमति रहेगी तो वहीं बड़े वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है इसके लिए अन्य मार्ग तय किया गया है। अब बड़े वाहन गुढ होकर आएंगे और जाएंगे। इस तारीख को एमपीआरडीसी द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार की सुबह मशीनों से काम शुरू कर दिया गया है।

बता दें कि घाटी में जाम लगने के कारण शरदा पटना गांव में बस नहर में डूबने से 54 लोग की मौत हो गई थी, तो वहीं 7 लोगों को जिंदा बचा लिया गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिवसीय दौरे के दौरान जिला प्रशासन सहित एमपीआरडीसी की टीम को सख्त लहजे में निर्देश दिया था कि जल्द से जल्द मरम्मत कार्य किया जाए ताकि आवागमन में किसी को कोई असुविधा ना हो। और ऐसी घटना दुर्घटना से बचा जा सके। पंकज कुमावत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घाटी पर एक कैंप लगाया गया है, जिसमें पुलिस बल तैनात किया गया है। आवागमन में कोई दिक्कत नहीं हो, जाम की स्थिति निर्मित नहीं हो इसकी विशेष निगरानी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here