लालबर्रा नगर मुख्यालय लालबर्रा के बस स्टेंड में २२ फरवरी को प्रात: ७ बजे जंगल से भटकर आये दो चीतलों को कुत्तों ने सर्राटी नदी की ओर से दौड़ाते हुए लाया जिसमें एक चीतल सर्राटी नदी की ओर भाग गया वहीं दूसरा चीतल घबराहट में बस स्टेंड से होते हुए अमोली की ओर गया जो जनपद स्कूल के समीप स्थित अब्दुल सत्तार खान के मकान में घुसा गए।
जहां स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा चीतल को पकड़कर वन विभाग को सूचना दी गई जिसके पश्चात मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के द्वारा चीतल को अपने कब्जे में लेकर पशु चिकित्सक डॉ.राजेश कुशरे से उपचार करवाया गया जिसके बाद वन विभाग की टीम के द्वारा मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर टेकाड़ी के पास जंगल में ले जाकर सकुशल छोड़ दिया गया।