दमोह में उपचुनाव में से पहले भाजपा को लग सकता है बड़ा झटका, कांग्रेस नेताओं के साथ भाजपा नेता की फोटो वायरल

0
  • आगामी समय में दमोह में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन इसके पहले भाजपा को एक बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि बुधवार की रात भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य पति और भाजपा नेता अवधेश प्रताप सिंह के कुछ फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें वह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ खड़े हैं हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली है या केवल मुलाकात है। अवधेश प्रताप सिंह की पत्नी देवरी जमादार से जिला पंचायत सदस्य हैं। वहीं अवधेश पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया और दमोह सांसद प्रहलाद पटेल के करीबी भी है, लेकिन अचानक से उनका कांग्रेसी नेताओं के पास जाना कहीं ना कहीं यह बता रहा है कि उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता तो नहीं ले ली।

गौरतलब है कि कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व विधायक राहुल सिंह को भाजपा उम्मीदवार बना रही है वही पूर्व मंत्री जयंत मलैया भी अपनी दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का प्रत्याशी भी घोषित नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय टंडन और पूर्व जिला अध्यक्ष रतन चंद जैन का नाम काफी आगे चल रहा है और इसी बीच भाजपा नेता के कांग्रेसी नेताओं के साथ फोटो वायरल होने के बाद इस प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भी अपनी दावेदारी कांग्रेस से कर सकते हैं। यदि ऐसा हुआ और कांग्रेस ने अवधेश प्रताप सिंह को टिकट दे दी तो राहुल सिंह जो लोधी समाज से आते हैं, उनका मुकाबला लोधी समाज के ही अवधेश प्रताप सिंह के साथ होगा। लेकिन यह अभी केवल कयास है क्योंकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here