शहर के वार्ड नंबर 3 गड्ढा मोहल्ला ताज नगर में सड़क की परेशानी किसी से छुपी नहीं है। स्थानीय लोगों की मांग पर नगर पालिका द्वारा सड़क निर्माण के लिए वर्क आर्डर भी निकाल दिया गया। लेकिन 2 वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं करवाया गया। जिससे यहां के लोग बहुत अधिक आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं।
स्थानीय लोग के अनुसार बारिश के दिनों में इस मोहल्ले में प्रवेश करना बेहद मुश्किल हो जाता है। यह बरसों बरस की परेशानी है बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लोग तो प्रशासन पर निर्माण कार्य नही करवाने और पक्षपात करने का तक आरोप लगा रहे है।