इंदौर, Night Walkathon Indore। शनिवार रात इंदौर उन सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने सड़कों पर उतरा जिनकी वजह से चार बार स्वच्छता में देश का नंबर वन शहर बना। नईदुनिया और इंदौर नगर निगम भी इनका हौसला बढ़ाने के लिए आगे आए। लोगों ने संकल्प लिया कि इंदौर सिर्फ स्वच्छता का पंच ही नहीं बल्कि छक्का भी लगाएगा। निगम की नाइट वाकाथान में मीडिया पार्टनर नईदुनिया के साथ सम्मान और जागरूकता की डोर थामे लोगों का कारवां आगे बढ़ा। अभय प्रशाल से शुरू हुई नाइट वाकाथान जंजीरवाला चौराहा, हुकुमचंद घंटाघर, पलासिया, इंडस्ट्री हाउस होते हुए अभय प्रशाल पर ही संपन्न हुई। लोगों ने सफाई कर रहे सफाई मित्रों का तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया।
इससे पहले पांच सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, संजय शुक्ला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविंद मालू, संभागायुक्त पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, नईदुनिया के संपादक सद्गुरु शरण अवस्थी, सीईओ संजय शुक्ला सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। फोटो- प्रफुल्ल चौरसिया ‘आशु’