Saina Teaser: र‍िलीज हुआ साइना नेहवाल की बायोपिक का टीजर, रैकेट थाम परिणीति चोपड़ा ने जीता दिल

0

Saina Teaser: एक साधारण सी लड़की से दिग्‍गज बैडमिंटन प्‍लेयर बनने वाली साइना नेहवाल की कहानी पर्दे पर आने को तैयार है। 26 मार्च को र‍िलीज होने वाली उनकी बायोपिक का टीजर फ‍िलहाल जारी कर द‍िया गया है। अमोल गुप्‍ते के निर्देशन में बनी इस फ‍िल्‍म में बॉलीवुड अदाकारा परिणीति चोपड़ा उनका रोल निभा रही हैं। एक मिनट 23 सेकंड के इस टीजर में साइना नेहवाल के बहाने आधी आबादी की मजबूती और ताकत को दिखाने की कोशिश की गई है।

टीजर की शुरुआत होती है एक डायलॉग से- देश की आबादी सवा सौ करोड़ और उसमें आधी महिलाएं। राजा बेटा कॉलेज जाएगा मेरा और बेटी…चूल्‍हा फूंकेगी। 18 साल की होते ही हाथ पीले…स्‍टोरी फ‍िनिश। पर मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ…करछी-तवे के बदले में पकड़ी मैंनेतलवार…!” यह डायलॉग काफी प्रभावशाली है और इस फ‍िल्‍म को देखने की उत्‍सुकता पैदा करता है। 

श्रद्धा बनने वाली थीं साइना
यह फ‍िल्‍म होली से पहले 26 मार्च को पर्दे पर आने वाली है। खासबात ये है कि सिनेमाघरों में इस फ‍िल्‍म की टक्‍कर सान्‍या मल्‍होत्रा की फ‍िल्‍म पगलैट से होगी। मालूम हो कि परिणीति से पहले इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को साइन किया गया था। श्रद्धा ने साइना से मुलाकात भी की थी और फिल्म की तैयारियां भी शुरू कर दी थीं लेकिन बाद में बिजी शेड्यूल के चलते श्रद्धा ने यह फिल्म छोड़ी थी जिसके बाद परिणीति को इसमें साइन किया गया।

मानव कौल आएंगे नजर 
फिल्म में जहां परिणीति बेडमिंडन खिलाड़ी साइना नेहवाल के रोल में नजर आएंगी वहीं मानव कौल उनके कोच पुलैला गोपीचंद के रोल में दिखेंगे। मानव ने खुद सोशल मीडिया पर अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था। जो पोस्ट उन्होंने शेयर किया था उसमें वो बेडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं। इस फ‍िल्‍म का न‍िर्देशन अमोल गुप्‍ते ने किया है जबकि भूषण कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here