साल 2022 में 15 अगस्त को भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं और इस पल को यादगार मनाने के लिए केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर पहले अहमदाबाद स्थित गांधीजी के साबरमती आश्रम पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री कुछ देर बाद हरी झंडी दिखाकर प्रतीकात्मक दांडी यात्रा को रवाना की। इस प्रतीकात्मक दांडी यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी के कुछ दूर की पदयात्रा की। इसके अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, केंद्र व राज्य सरकार के कुछ मंत्री भी इस पद यात्रा में शामिल हुए। इस दौरन पीएम मोदी ने कहा कि देश इतिहास के इस गौरव को सहेजने के लिए पिछले 6 सालों से सजग प्रयास कर रहा है।हर राज्य, क्षेत्र में इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। दांडी यात्रा से जुड़े स्थल का पुनरुद्धार देश ने दो साल पहले ही पूरा किया था। मुझे खुद इस अवसर पर दांडी जाने का अवसर मिला था।
इसलिए खास है अमृत महोत्सव
गौरतलब है कि अहमदाबाद का साबरमती आश्रम दांडी मार्च का गवाह है, यहीं से महात्मा गांधी ने ग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बड़े संघर्ष की मजबूत नींव तैयार की थी। 12 मार्च साल 1930 में महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह की शुरुआत करते हुए दांडी मार्च की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत महोत्सव के दौरान आज उस संघर्ष को याद करने के लिए प्रतीकात्मक रूप से यात्रा को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि अगले 75 हफ्तों के लिए कुछ कार्यक्रम पहले से तैयार हैं तो कुछ कार्यक्रम लोगों के सुझाव पर तैयार किए जाएंगे।
इतिहास में दांडी यात्रा महत्व
– महात्मा गांधी के नेतृत्व में 1930 में साबरमती आश्रम से नवसारी के दांडी तक दांडी मार्च निकाला गया थ।
– तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने नमक पर एकाधिकार का कानून बनाया था, जिसके खिलाफ गांधीजी ने अहिंसक प्रदर्शन किया था।
– दांडी मार्च 12 मार्च से 6 अप्रैल 1930 तक चला था और देशवासी इस कानून के खिलाफ एकजुट हुए थे।
– देश को एकजुट करने में दांडी यात्रा का अहम योगदान था। दांडी यात्रा के 17 साल बाद 1947 में अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा।
देश में अलग-अलग हिस्सों में आजादी महोत्सव
– आजादी के 75 साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली सरकार ने भी खास तैयारी की है।
– दिल्ली सरकार ने अपने कार्यक्रम को आजाजी महोत्सव नाम दिया है।
– दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज दिल्ली सेलिब्रेट्स फ्रीडम एट 75 का उद्घाटन करेंगे।
– उत्तरप्रदेश में भी आज से आजादी से जुड़े कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।
– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अमृत महोत्सव की शुरुआत करेंगे।
– उत्तरप्रदेश में काकोरी स्थित शहीद स्मारक से अमृत महोत्सव की शुरुआत होगी, सभी जिलों में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।