ग्राम कोसमी पीपल चौक में पांच युवकों ने किया बलवा

0

ग्रामीण थानांतर्गत पीपल चौक कोसमी में आधा दर्जन युवकों ने बलवा करते हुए तीन युवक को चाकू तलवार लाठी से मारकर घायल कर दिये। बीती रात यह वारदात आपसी रंजिश के चलते हुई। तीनों घायल युवकों में गंभीर रूप से घायल एक युवक शिवम पिता भजनलाल दमाहे 20 वर्ष कोसमी निवासी को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं अन्य दो घायल युवक राजा उर्फ मानसिंह बिसेन 23 वर्ष और योगेश दमाहे 27 वर्ष दोनों ग्राम कोसमी निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया हैं।

ग्रामीण पुलिस ने इस मामले में रामा यादव ग्राम कोसमी निवासी सहित पांच युवक के विरुद्ध बलवा कायम कर जांच पड़ताल शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोसमी में यहां के वार्ड नंबर 11 और अहिर मोहल्ला के लड़कों के बीच पूर्व से आपसी रंजिश बनी हुई थी।

बताया गया है कि 9 मार्च को अहिर मोहल्ले के लड़कों से मोटरसाइकिल टकराने को लेकर वार्ड नंबर 11 के लड़कों के साथ विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते अहिर मोहल्ला के लड़के आपसी रंजिश बनाए हुए थे। 10 मार्च की रात्रि 9 बजे योगेश दमाहे शिवरात्रि रैली से मोटरसाइकिल में अपने घर जा रहा था।

रास्ते में पीपल चौक कोसमी में रुक कर योगेश ने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी किया था।उसी समय ग्राम कोसमी के अहिर मोहल्ला निवासी रामा यादव अपने साथी आशीष यादव, मोनू यादव, पंडा बम्बूरे और दुर्गेश यादव को साथ लेकर आया और योगेश दमाहे को अश्लील गाली देते हुए बोला कि तुम्हारे मोहल्ले के कौन लड़कों ने मेरे मोहल्ले के लड़कों को मारा है।

योगेश ने रामा यादव को गाली देने से मना किया तभी रामा यादव और उसके साथी आशीष यादव सोनू यादव पंडा बम्बूरे दुर्गेश यादव ने हमला करते हुए योगेश को चाकू तलवार राड हाथ बुकको से मारने लगे योगेश को मारते देख वही पीपल चौक में खड़े उसके दोस्त मानसिंह बिसेन और शिवम दमाहे बीच बचाव हेतु दौड़े जिन्हें भी रामा यादव और आशीष यादव उसके साथियों ने चाकू तलवार राठ हाथ बुक को से मारपीट करने लगे ।

अहीर मोहल्ले के युवकों ने तीनों युवक योगेश दमाहे, मानसिक बिसेन और शिवम दमाहे को राठ चाकू तलवार और हाथ बुक को से मारकर घायल कर दिये जिन्हें पीपल चौक के लोगों ने बचाएं।

बीच-बचाव बाद तीनों घायल योगेश दमाहे, राजा उर्फ मानसिंह बिसेन और शिवम दमाहे को जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये जहां से गंभीर रूप से घायल युवक शिवम दमाहे को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नागपुर रेफर कर दिया गया है।

ग्रामीण पुलिस ने योगेश दमाहे द्वारा की गई रिपोर्ट पर रामा यादव, आशीष यादव, सोनू यादव, पंडा बम्बूरे और दुर्गेश यादव के विरुद्ध धारा 294 323 324 506 147 148 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here