बैतूल। बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाइवे पर झल्लार में शनिवार शाम को ट्रक के कुचलने से मासूम समेत 3 लोगों की मौत होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। रविवार दोपहर में ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर चक्काजाम कर दिया। वे पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ग्रामीण टीआइ और 2 पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग कर रहे हैं। मौके पर भैंसदेही एसडीएम केसी परते और एसडीओपी शिवचरण गोहित भारी पुलिस के साथ मौजूद हैं। आदिवासी कोरकू उन्नतशील समाज संगठन बैतूल के तत्वावधान में सुबह से ही बोरदेही, लायवानी, पलासपानी के ग्रामीण झल्लार में एकत्रित होने लगे थे। झल्लार में कल हुए हादसे में 3 लोगों की मौत से ग्रामवासियों में पुलिस के प्रति खासा रोष है। दोपहर करीब 1.30 बजे जैसे ही बैतूल जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव झल्लार पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने शव सड़क पर रख कर स्टेट हाइवे पर जाम कर दिया। संगठन के चैतराम कासदे और उपाध्यक्ष मुंगीलाल कासदे के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के द्वारा जमकर नारेबाजी की।Ads by Jagran.TV
ग्रामीणों का साफ कहना है कि कल पुलिस द्वारा की जा रही चालानी कार्यवाही के कारण यह हादसा हुआ और तीन लोगों की जान गई। उनकी मांग थी कि चालानी कार्यवाही कर रहे टीआइ दीपक पाराशर और पुलिसकर्मी रामराव पंडाग्रे एवं गयाप्रसाद रंभारिया सहित सभी मौजूद पुलिसकर्मियों को झल्लार थाने से हटाया जाए। अधिकारियों की लाख समझाइश के बावजूद प्रदर्शनकारी इस बात पर अड़े थे कि जब तक दोषी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं होती, उनका चक्काजाम समाप्त नहीं होगा।
विधायक के खिलाफ भी हुई नारेबाजी
ग्रामीणों के द्वारा प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिलने पर भैंसदेही विधायक धरमूसिंह सिरसाम भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया तो उन्हें भी प्रदर्शनकारियों ने खरी-खोटी सुना दी।
शनिवार शाम को हुई थी 3 लोगों की मौत
ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की वजह शनिवार शाम को झल्लार में सड़क दुर्घटना में हुई 3 लोगों की मौत था। दरअसल, ग्राम बोरगांव लायवानी निवासी नीलू मौसिक (26), अपनी चाची रामकली (27) और 11 महीने की चचेरी बहन परी के साथ बाइक से बोथिया पलासपानी जा रहा था। बोथिया में रामकली का मायका है। झल्लार में पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की जा रही थी। इसके चलते सड़क पर कुछ वाहन खड़़े थे। बैतूल से परतवाड़ा की ओर जा रहे ट्रक के चालक ने पुलिस को देख ट्रक भगा कर ले जाने का प्रयास किया और सामने से आ रही बाइक समेत उस पर सवार बच्ची समेत 3 को कुचल दिया।