स्कूली छात्रों की गणवेश वितरण नहीं होने पर जताई नाराजगी

0

मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शासकीय स्कूलों में नियम अनुसार गणवेश वितरण करने की योजना पर जिला स्तर के जिम्मेदार अधिकारी पलीता लगाते दिखाई दे रहे हैं। शिक्षण सत्र बीत जाने के बाद भी जिले के 3 लाख छात्रों को गणवेश नहीं मिली है।

सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य इस मामले पर बहुत अधिक नाराजगी व्यक्त करते हुए। आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश बेदुआ एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्यक पी एल मेश्राम को निर्देशित किया गया कि महिला समूहों द्वारा तैयार किये गये स्कूली बच्चों की गणवेश का शीघ्र वितरण करायें।

जिले में स्कूली बच्चों को 03 लाख गणवेश का वितरण किया जाना है और यह गणवेश आजीविका मिशन से जुड़े महिला समूहों द्वारा तैयार कर प्रदाय की जायेगी।

बच्चों को गणवेश का वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में कराने कहा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here