दूसरे टी20 में शानदार वापसी करने वाली भारतीय टीम आझ इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में मैदान पर उतरेगी। भारत और इंग्लैंड की टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टकराएंगी। दोनों टीमें फिलहाल पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। अब तीसरे टी20 में भारतीय टीम सीरीज में बढ़त हासिल करने की फिराक में होगी, ठीक उसी तरह जैसे उसने चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बावजूद जबरदस्त वापसी की और फिर सीरीज अपने की।
तीसरे टी20 में एक बड़ा बदलाव जो देखने को मिलेगा वो है मैदान की दर्शक दीर्घा जहां फैंस मौजूद नहीं होंगे। सोमवार को गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने बीसीसीआई से बातचीत करने के बाद ऐलान किया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बाकी बचे तीन टी20 मैचों में दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति नहीं मिलेगी। जिन दर्शकों ने टिकट खरीद रखा था, उनको पैसे वापस किए जाएंगे।
तीसरे टी20 के दिन कैसा होगा अहमदाबाद का मौसम? Ahmedabad Weather forecast for 16 March
भारत VS इंग्लैंड टी20 सीरीज के तीसरे मैच के दिन अहमदाबाद में मौसम साफ और बहुत गर्म रहने की उम्मीद है। मंगलवार (16 मार्च) को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेंटीग्रेड तक और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की उम्मीद जताई गई है। मैच शाम को है इसलिए खिलाड़ियों को थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है।
कैसे होगी तीसरे टी20 की पिच? Motera Pitch Report for 3rd T20 match
अहमदाबाद के मोटेरा की पिच में फिर कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। जैसा कि आपको पहले भी बताया है कि इस दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट मैदान के बीच में पांच से छह पिचें मौजूद हैं। हर मुकाबले में नई पिच इस्तेमाल करने की रणनीति की चर्चा थी। इसलिए एक बार फिर पिच में कुछ नया देखने को मिल सकता है। दूसरे टी20 की पिच काफी धीमी थी जिस पर इंग्लैंड के कुछ बल्लेबाज बेबस नजर आए थे।
भारतीय टी-20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, टी नटराजन, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर।
इंग्लैंड टी-20 टीम
इयोन मॉर्गन (कप्तान), डेविड मलान, क्रिस जोर्डन, आदिल राशिद, मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, सैम कुरेन, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टोप्ले, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स और जोस बटलर।