बिरसा थाने की सालेटेकरी में दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से दोनों मोटरसाइकिल में सवार 3 युवक घायल हो गए। जिनमें अत्यधिक चोट लगने से घायल दो युवक अरविंद सिंह पिता अशोक सिंह राठौर 26 वर्ष और उमेश पिता हेमराज निषाद 26 वर्ष बैहर रोड बालाघाट निवासी है। जिन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
इस दुर्घटना में अन्य एक युवक घायल हुए जो बिरसा के अस्पताल में भर्ती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंदसिह और उमेश निषाद दोनों सालेटेकरी में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं ।19 मार्च को 11बजे करीब अरविंदसिंह और उमेश दोनों मोटरसाइकिल में सालेटेकरी चौक तरफ सब्जी खरीदी करने जा रहे थे। तभी सालेवाड़ा तरफ से तेजरफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल, दोनों युवक की मोटरसाइकिल से टकरा गई ।दोनों मोटर आपस टकराने से जहां अरविंदसिंह और उमेश निषाद घायल हो गए वहीं अन्य मोटरसाइकिल में सवार एक युवक भी घायल हो गया।
तीनों घायल को बिरसा के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अरविंदसिंह और उमेश निषाद को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज नागपुर रेफर कर दिया गया है।