२० मार्च को प्रात: ९ बजे से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा में वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ परंतु दोपहर २.३० बजे वैक्सीन का डोज खत्म हो गया एवं उसके पश्चात लगभग दो घंटे से आधा सैकड़ा बुजुर्ग वैक्सीन लगने का इंतजार किया।
वैक्सीन खत्म होने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंची पद्मेश की टीम ने पाया कि अस्पताल प्रबंधन व प्रशासन के द्वारा वैक्सीनेशन किये जाने हेतु सेंटर पर कोई इंतेजामात नही किये गये थे।
सेंटर में सुबह से ना ही पंडाल लगाया गया था और ना ही बुजुर्गों के बैठने की कोई व्यवस्था की गई थी जिसके चलते सुबह ९ बजे से पहुंचे बुजुर्ग बाहर धूप में परेशान होते रहे।
इसी बीच दोपहर ३ बजे हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया जिसके बाद आनन-फानन में पंडाल लगवाया गया एवं सेंटर के भीतर बुजुर्गोंके बैठने की व्यवस्था बनाई गई।
पदमेश से चर्चा में स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि सुबह से अब तक 215 बुजुर्गों को कोविड-१९ वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। जिसके बाद
शाम 4.45 बजे मोहगॉव एवं जाम सेंटर से लालबर्रा पहुची वेक्सीन, 48 बुजुर्गों को लगाया गया पहला डोज़ कुल 263 बुजुर्गों ने वेक्सीन लगवाई है।
इस दौरान जब हमने इस अवस्था के विषय में बीएमओ डॉक्टर श्री पटेल से जानकारी लेने की कोशिश की तो कर्मचारियों ने बताया कि वे कार्यालय में नहीं है और जब हमने मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की तो भी उनसे बात नही हो सकी।