कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयास करने आइएमए के सदस्य लोगों और सरकार से कर रहे अपील

0

आइएमए जबलपुर द्वारा इस कोरोना काल में सभी जबलपुर के नागरिकों जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। इस कड़ी में आइएमए के सदस्य इंटरनेट मीडिया के साथ हर मिलने जुलने वाले को अपनी सुरक्षा के साथ ही अपने आसपास के लोगों सुरक्षित रखने की बात कह रहे हैं। सदस्य अपील कर रहे हैं कि लोग अपने आप को सुरक्षित रखें तथा सरकार द्वारा बताए हुए सभी नियमों का पालन करें।जैसे कि बार- बार साबुन से हाथ साफ करना, मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाए रखना। इस बार यह करोना की दूसरी लहर संक्रमण फैलने के मामले में पहले से भी ज्यादा खतरनाक है।

सदस्य बता रहे है कि हमें सरकार द्वारा बताए हुए दूसरे अहम रास्ते पर भी ध्यान देना चाहिए, जो कि वैक्सीनेशन यानि टीकाकरण का है, उसका भी नियमानुसार पालन करना है। जैसा कि सरकार ने कहा है, 45 साल के ऊपर के सभी नागरिक बंधु अपनी बारी आने पर अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। टीकाकरण की सुविधा सरकारी और निजी ,दोनों जगहों पर उपलब्ध है। कृपया टीकाकरण पर भरोसा रखें । यह आपकी बीमारी को काफी हद तक रोकता तो है ही ,अगर टीकाकरण के बाद कोई परेशानी या बीमारी होती है तो यह बीमारी और परेशानी के प्रभाव को काफी कम कर देता है ,और अवांछित परिणाम से बचाता है ।

साथ हीं , आईएमए द्वारा सभी चिकित्सकों और सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स बंधुओं से निवेदन किया जा रहा है कि वे जनता की सेवा के लिए अपने आप को स्वस्थ व फिट रखें और इसके लिए जरूरी सारी पसावधानियां खुद लेते रहें।

बीमारी की दूसरी लहर में जैसा कि सभी जगह देखा गया है संक्रमण फैलने की मात्रा काफी ज्यादा , करीब दो से तीन गुना होती है, इसलिए आईएमए सरकार से अपील कर रहा है कि पहले की तुलना में टेस्ट की मात्रा दो से तीन गुना की जाए। यह टेस्ट सभी निजी व सरकारी लैब में उपलब्ध हो यह सरकार सुनिश्चित करें।तथा टेस्ट का रिपोर्ट भी जितनी जल्दी से जल्दी मिल जाए,व्यवस्था करें। इससे बीमार लोग जल्दी समझ में आएंगे और वह अपना तथा दूसरों का बचाव समय से कर पाएंगे तथा बीमारी ज्यादा फैलने से रुकेगी।

साथ ही सभी अस्पताल, सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना के लिए समुचित बिस्तर की व्यवस्था कराएं। बीमार पड़ने के बाद मरीजों को स्वास्थ्य कर्मियों और अस्पताल की सुविधा व सेवाओं की जरूरत पड़ेगी, इसलिए स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल ऊंचा रखने की भी सरकार द्वारा समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here