वार्ड 65 के पटियावाला मोहल्ले में नगर निगम कर्मचारी पांच डस्टबिन के साथ घर-घर पहुंचे। घर के बाहर लाल, नीले, काले, पीले, हरे रंग के डस्टबिन रखकर घर का दरवाजा खटखटाया और घर मालिक को बुलाकर फोटो खिंचवा लिया। यह एक, दो घरों के सामने नहीं, बल्की पूरे मोहल्ले में नगर निगम के कर्मचारियों ने किया। जब पूछताछ की तो पता चला कि स्वच्छ सर्वेक्षण चल रहा है। नगर निगम कर्मचारियों के साथ में टीम भी चल रही है, जो घर के बाहर रखे डस्टबिन और घर मालिक के साथ फोटो खींचकर सीधे साफ्टवेयर में अपलोड करती है। साथ में घर मालिक का नाम और नंबर भी भेज रही है। जब स्वच्छ सर्वेक्षण इस तरह से होता देखा तो सभी दंग रह गए, क्योंकि अभी तक यह सुनने में आया था कि सर्वे टीम दबे पैर आएगी और कब कहां का सर्वे कर लिया जाएगा किसी को खबर नहीं रहेगी। यह नजारा जब नईदुनिया टीम ने देखा तो तत्काल अपने कैमरे में सर्वे की हकीकत को कैद कर लिया। नगर निगम के कर्मचारियों से भी बात की तो उन्होंने चुप रहने की हिदायत दी और आगे बढ़ गए।
गली-मोहल्लों में पहुंची टीमः पिछले एक सप्ताह से शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण का दल आया हुआ है, जो शहर के मुख्य मार्ग, पर्यटन स्थल व मुख्य मार्गों पर बने शौचालयों का सर्वे कर रही है। जहां पर शहर की स्वच्छता की तस्वीर टीम को नजर आई। अब सर्वे दल शहर के गली, मोहल्लों, छोटे-बड़े बाजारों में सर्वे करने पहुंच गई है।
फोटो खिंचवाने के बाद उठा लेते हैं डस्टबिनः गली-मोहल्ले में सर्वे करने के लिए टीम अलग-अलग वार्डों में घूम रही है। इन गली-मोहल्लों की स्वच्छ तस्वीर सर्वे दल के कैमरे में कैद हो, इसके लिए प्रबंध किए गए हैं। टीम के साथ ही नगर निगम का अमला चल रहा है। कर्मचारी अपने साथ अलग-अलग रंग के पांच डस्टबिन लेकर घर के बाहर रखते हैं और जैसे ही टीम फोटो खींच लेती है वैसे ही निगम का अमला डस्टबिन उठाकर अगले घर पर पहुंच जाता है।
सीधी बात: राजीव सिंघल, जेडओ वार्ड-65
प्रश्न: क्या घर-दुकानों के बाहर डस्टबिन रखना अनिवार्य है।
उत्तर: जी हां अनिवार्य है, मेरे क्षेत्र में तो घर व दुकानदारों ने पांच-पांच डस्टबिन रखे हुए हैं।
प्रश्न: पटियावाला मोहल्ले में टीम के साथ निगम का अमला पांच डस्टबिन लेकर चल रहा था।
उत्तर: नहीं ऐसा कुछ भी नहीं था।
प्रश्न: निगमकर्मी घर के बाहर डस्टबिन रखते हैं, टीम फोटो खींचती है और फिर आगे बढ़ जाते हैं। जिसके वीडियो व फोटो भी हैं।
उत्तर: फोटो, वीडियो सब गलत हैं, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।