27 नए मरीज मिले, इस माह एक दिन में सबसे कम

0

 जिले में अप्रैल में अब तक मिले एक दिन में नए मरीजों की संख्या की तुलना में मंगलवार को नए मरीजों की संख्या सबसे कम है। हालांकि अचानक कम हुई नए मरीजों की संख्या को लेकर एक चर्चा यह भी है कि मंगलवार को कमिश्नर और एडीजी शाजापुर के दौरे पर थे। इसके चलते जिम्मेदारों ने कम संख्या में नए मरीज सार्वजनिक किए हैं। कोविड-19 सेल से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को जिले में कुल 373 मरीज सक्रिय हैं।

जिले में लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को मिले 27 नए मरीजों में 11 शाजापुर शहर के निवासी हैं। यह काछीबाड़ा, लालघाटी, हाट मैदान, विजय नगर, भट्ट मोहल्ला, पुलिस लाइन, सीएमएचओ कार्यालय शाजापुर, लक्ष्मी नगर शाजापुर, दुपाड़ा रोड शाजापुर और ग्राम घुंसी सुंदरसी, ग्राम अभयपुर, ग्राम कुमारिया खास, ग्राम कमालपुरा, शीतल नगर शुजालपुर, गवलीपुरा शुजालपुर, भीमपुरा शुजालपुर, कालापीपल मंडी, ग्राम दिलोद्री, ग्राम तिलावद गोविंद के निवासी हैं। नए मरीजों में 13 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं। मरीजों की उम्र 21 से लेकर 62 वर्ष तक है।

जिले में 373 मरीज सक्रिय हैं, इनमें से 37 दूसरे जिलों में भर्ती हैं। 26 लोगों की अब तक जिले में कोरोना से मौत हो चुकी है। लगातार मिल रहे नए मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन चिंता में है। व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। दरअसल आसपास के जिलों में भी लगातार कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं, जिसके कारण अस्पतालों में पलंग खाली नही मिल रहे हैं। ऐसे में जिले से रैफर होने वाले मरीजों को भी कई तरह की परेशानी दूसरे शहरों में उठानी पड़ रही है। कुछ मरीजों को तो रैफर करने के बाद पलंग नहीं मिलने के कारण दूसरे जिलों से वापस लाना पड़ा।

मास्क लगाएं, क्योंकि यह सबसे आसान उपाय

लगातार बढ़ रहे संक्रमण से बचाव के लिए मास्क के उपयोग और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने की सलाह और अनुरोध लगातार स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। दूसरी ओर मास्क का उपयोग नहीं करने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। जुर्माने की कार्रवाई करने के साथ ही लोगों को सोमवार से खुली जेल भेजना भी शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को भी एसडीएम साहेबलाल सोलंकी की टीम शहर में सक्रिय दिखाई दी और बिना मास्क लगाए लोगों पर कार्रवाई की। हालांकि सोमवार से शुरू हुई खुली जेल का डर लोगों में देखने को मिला। ट्रेफिक पाइंट पर टीम के काफी देर खड़े रहने के बाद भी उन्हें बिना मास्क लगाए लोग नहीं मिले।

आंकड़ों में कोरोना

– 2353 मरीज अब तक जिले में

– 1954 मरीज अब तक स्वस्थ्य हुए

– 373 मरीज जिले में एक्टिव

– 26 मरीजों की अब तक मौत

– 336 मरीज जिले में उपचाररत

– 37 मरीज जिले से बाहर उपचाररत

– 13 मरीज हुए डिस्चार्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here