गढ़ी थाना अंतर्गत आवास टोला गढ़ी मेन रोड़ में मोटरसाइकिल की ठोकर से गंभीर रूप से घायल युवक मंगल सेवते 30 की जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
7 अप्रैल की शाम 6 बजे मंगल सेवते अपने घर से पैदल दुकान जा रहा था। तभी मेन रोड पर पीछे से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने मंगल को ठोस मार दी। मोटरसाइकिल की जबरदस्त ठोकर से मंगल गंभीर रूप से घायल और बेहोश हो गया था। जिसे गढ़ी के अस्पताल में ही भर्ती कर उपचार किया गया। किंतु होश नहीं आने पर मंगल को बैहर अस्पताल ला गया । बैहर में डॉक्टर नहीं होने से मंगल को सुबह 4 बजे जिला अस्पताल बालाघाट लाया गया । जिसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिए।