मप्र में एक दिन में मिले 5,939 कोरोना मरीज, 35 हजार से ऊपर पहुंची सक्रिय संक्रमितों की संख्या

0

मप्र में सरकार, प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश में 24 घंटे के भीतर मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या एक दिन में करीब एक हजार बढ़ गई है। शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में मिलाकर 39,288 सैंपल की जांच की गई। इनमें 5,939 नए मरीजों की पहचान हुई। इस तरह संक्रमण दर 15 फीसद से अधिक रही। यानी अब हर सात सैंपल की जांच में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहा है।

शनिवार को प्रदेश में कुल 3306 कोरोना मरीज स्‍वस्‍थ होकर अपने घर रवाना हुए। यानी, हर दिन जितने मरीज मिल रहे हैं, लगभग उसके आधे ही स्वस्थ हो रहे हैं। इस वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या में हर दिन करीब 3000 का इजाफा हो रहा है। यही वजह है कि प्रदेश में अब 35 हजार सक्रिय मरीज हो गए हैं। शनिवार को विभिन्न जिलों में मिलाकर 24 मरीजों की मौत हुई है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 4986 मरीज मिले थे। पिछले एक महीने में प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 गुना से ज्‍यादा बढ़ चुकी है।

प्रदेश में इस तरह बढे मरीज

10 अप्रैल – 5,939

9 अप्रैल–4986

8 अप्रैल–4882

7 अप्रैल–4324

6 अप्रैल–4043

5 अप्रैल–3722

4 अप्रैल–3398

3 अप्रैल–3178

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here