Facebook लांच करेगा नया डेटिंग एप, सिर्फ 4 मिनट के वीडियो से मिलेगा मनचाहा प्यार

0

Facebook: सोशल मीडिया की दुनिया में पूरी तरह से कब्जा करने के बाद फेसबुक अब डेटिंग एप की दुनिया में भी कदम रखने जा रहा है। कंपनी जल्द ही अपना नया डेटिंग एप लॉन्च करने वाली है। इस एप का नाम ‘स्पार्क्ड’ रखा गया है। फेसबुक का दावा है कि नया ऐप दूसरे सभी डेटिंड ऐप्स से अलग होगा। इसको एक्सेस करना भी थोड़ा चैलेंजिंग होगा। इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी। फेसबुक के इस डेटिंग एप में यूजर्स चार मिनट का एक वीडियो बनाएंगे, जिसमें वो अपने बारे में बताएंगे। यह वीडियो दूसरे यूजर्स को दिखाया जाएगा। अगर सामने वाले यूजर को आपका वीडियो पसंद आया तो आपको उसके साथ डेटिंग का मौका मिलेगा। रिपोर्ट की मानें तो इस एप पर आप बातचीत नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आपको ई-मेल या फिर इंस्टाग्राम पर जोड़ा जाएगा।

वीडियो की जांच के बाद ही मिलेगी एंट्री

इस डेटिंग ऐप में एंट्री पाने के लिए आपको चार मिनट की एक वीडियो बनानी होगी। इस वीडियो में आप सभी जरूरी जानकारियां देंगे। सबसे पहले आपको अपने बारे में बताना होगा। फिर आप यह भी बताएंगें कि आप किसको डेट पर ले जाना चाहते हैं। इसमें आपके पास Male, Female और Transgender का ऑप्शन होगा। वीडियो बनाने के बाद आप उसे अपलोड कर देंगे और फेसबुक की टीम इसकी जांच करेगी। वीडियो अप्रूव होने के बाद आपको इस एप में एंट्री मिल जाएगी।

बात करने के लिए वही पुराने एप का सहारा

रिपोर्ट के अनुसार इस डेटिंग ऐप के जरिए लोग सिर्फ एक दूसरे के संपर्क में आ पाएंगे। डेटिंग के लिए मैच मिलने पर आपके पास इंस्टाग्राम, आईमैसेज या ई-मेल के जरिए बात करने का मौका रहेगा।

अमेरिका और यूरोप में पहले ही लॉन्च हो चुका है एप

कुछ समय पहले ही फेसबुक ने अमेरिका और यूरोप के लिए एक खास डेटिंग ऐप लॉन्च किया था। इस एप का नाम था ‘फेसबुक डेटिंग’। हालांकि, फेसबुक का यह डेटिंग एप बहुत हद तक बाजार में पहले से मौजूद डेटिंग एप की तरह ही है। इसे टिंडर, बंबल और ऑकुपिड जैसे डेटिंग ऐप्स को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here