कक्षा 9वी और 11वीं की वार्षिक परीक्षा निरस्त

0

शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कक्षा 9वी और कक्षा ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा निरस्त किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं अब कक्षा 9वी और 11वीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा नहीं ली जाएगी तथा उनका मूल्यांकन अकादमिक सत्र के दौरान पूर्व में किए गए मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा।

लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त जयश्री कियावत द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार 20 नवंबर से 28 नवंबर तक लिए गए रिवीजन टेस्ट और 1 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा में विद्यार्थियों द्वारा जिसमें बेहतर अंक प्राप्त किए गए हैं उसके आधार पर कक्षा 9वी और कक्षा ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा परीक्षा परिणाम की गणना बेस्ट फाइव के आधार पर की जाएगी यदि विद्यार्थी छह में से पांच विषय में पास है और एक विषय में न्यूनतम निर्धारित 33 अंक प्राप्त नहीं कर सका हो तो भी उसे पास घोषित किया जाएगा

इस संदर्भ में दूरभाष पर चर्चा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पीआर मेश्राम ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय के आदेशों के तहत कक्षा 9वी और कक्षा ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं निरस्त कर दी गई है और मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here