रविवार की रात करीब 8:30 बजे जानकारी मिली कि लोक निर्माण विभाग बालाघाट में कार्यरत अतुल नामदेव का नागपुर में कोविड इलाज के दौरान निधन हो गया। श्री नामदेव की परिजनों ने बताया कि बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें नागपुर ले जाया गया था। जहां रविवार की रात को उनका इलाज के दौरान निधन हो गया। कोविड-गाइडलाइन के तहत उनका नागपुर में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।