कोरोना वायरस को मात देने के लिए जिले में लगाए गए लॉकडाउन को एक सप्ताह से भी अधिक का समय बीत गया है।लाकडाउन के चलते लोगो के काम बंद है। जिससे गरीब तबके के लोगो को 2 वक्त का चूल्हा जलाने में भारी पड़ रहा है।
जिसपर एमआईएम के पदाधिकारियों ने आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे लोगो को खाद्यान सामग्री उपलब्ध कराने, लाकडाउन की समय सीमा निर्धारित करने और बिना लापरवाही के निजी अस्पतालों में सामान्य रोगों क़ा उपचार किए जाने की मांग की है।