लालबर्रा मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में तेज तूफान व बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया साथ ही नगर मुख्यालय सहित कई हिस्सों की विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से बिजली विभाग की परेशानी बढ़ गई है और विद्युतकर्मियों के द्वारा लगातार तूफान-बारिश के बीच दिन-रात सेवायें प्रदान करते हुए क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
आपको बता दें कि तेज तूफान की वजह से गत ९ मई को वार्ड क्रमांक ११ में आम के पेड़ की शाखा गिरने से ११केवी व एलटीलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण २४ घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप्प रही जिसे विद्युत कर्मियों के द्वारा १० मई को कड़ी मशक्कत करते हुए सुधार कार्य पूर्ण कर लिया गया था लेकिन ११ मई को प्रात: के समय पुन: बिजली की तेज चमक के साथ हुई बारिश के दौरान विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया और एक फिर पूरी तरह से विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई।