कोरोना के तेवर ढीले होते ही भक्तों ने बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्हें उम्मीद है वे इस साल बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे, क्योंकि गत वर्ष लाकडाउन की वजह से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई थी। हर-हर महादेव सेवा दल से पन्नालाल गौड़ ने बताया कि अभी तक यात्रा शुरू होने के आदेश नहीं आए हैं, लेकिन लग रहा है कि इस साल शहर के भक्त अमरनाथ यात्रा कर सकेंगे। इसलिए यात्रा पर जाने वाले भक्तों ने फिजिकली फिट होना शुरू कर दिया है। वे उन सभी मापदंडों को पूरा कर रहे हैं, जिनसे इम्युनिटी मजबूत हो। रजिस्ट्रेशन कराने वाले भक्त पांच किलोमीटर तक मार्निंग वाक अनिवार्य कर रहे हैं। इसके अलावा ऊंचाई वाले स्थल पर पहुंच रहे हैं, क्योंकि उन्हें यात्रा के दौरान 13000 फीट की ऊंचाई पर चढ़ना है।
शिव सेवा संघ बरनाला के सदस्य भरत कुमार ढींगरा ने बताया कि बालटाल रूट से जाने के लिए 500 भक्तों ने और पहलगांव रूट से जाने के लिए 500 भक्तों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। दोनों रूट से दर्शन करने 1050 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं। कोरोना कर्फ्यू की वजह से लोगों के मेडिकल प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। इसलिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर रोक लगी हुई है।