बीएआरसी (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) द्वारा इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी गई है जिसमें पिछले हफ्ते के मुकाबले कई बड़े बदलाव देखने मिल रहे हैं। जहां स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 शोज के बीच जगह बनाने की कोशिश में लगा हुआ था वहीं अब ये शो नंबर वन पॉजिशन में आ चुका है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा की टीआरपी काफी गिरती हुई नजर आ रही है। आइए देखते हैं कैसी है इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट-
ये रिश्ता क्या कहलाता है
इंप्रेशन- 14982
कास्ट- शिवांगी जोशी, मोहसिन खान
चैनल- स्टार प्लस
स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में फिल्मी कहानी देखने मिल रही है। कार्तिक अपनी दिवंगत पत्नी नायरा की हमशक्ल सीरत की शादी रणबीर से करवा रहा है। शादी की सभी रस्में भी शुरू हो चुकी हैं हालांकि रणबीर के पिता नरेंद्र चौहान दोनों की शादी के खिलाफ है। शादी रुकवाने के लिए नरेंद्र ने गुंडे भी भिजवाए थे, जिसके बाद कार्तिक ने शादी का समय और कुछ रस्में बदल दी हैं। शो में आगे दिखाया जाने वाला है कि शादी के दिन सीरत गुमशुदा होने वाली हैं जिससे रणबीर और कार्तिक काफी परेशान हो गए हैं।
गुम है किसी के प्यार में
इंप्रेशन- 12766
कास्ट- नील भट्ट, आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा, दीपिका सिंह।
चैनल- स्टार प्लस
स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में नंबर वन शो बना हुआ था जिसे ये रिश्ता क्या कहलाता है ने रिप्लेस कर दिया है। शो में विराट, सई और पत्रलेखा का लव ट्रायएंगल दिखाया जा रहा है। विराट और पत्रलेखा एक दूसरे से प्यार करते थे हालांकि मजबूरी में विराट की शादी सई से हो जाती है।
इमली
इंप्रेशन- 12552
क्रिएटिव डायरेक्टर- मुस्कान बजाज
कास्ट- सुंबुल तौकीर, मयूरी देशमुख, गश्मीर महाजनी, आस्था अग्रवाल, चंद्रेश सिंह।
चैनल- स्टार प्लस
स्टार प्लस के शो इमली में इन दिनों कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने मिल रहे हैं। आदित्य, इमली और अपनी मजबूरी में हुई शादी को एक मौका देना चाहते हैं हालांकि वो मालिनी का घर तोड़ने के लिए राजी नहीं हैं। इसी बीच आदित्य की पत्नी मालिनी इमली को बताती है कि वो कुणाल नाम के एक लड़के को पसंद करती हैं जिसके लिए वो आदित्य को छोड़ना चाहती है। इमली उनकी बात मानने से इनकार कर देती है जिसके बाद जल्द ही मालिनी घरवालों के सामने कुणाल को पेश करेंगी। इसी के साथ मालिनी को अपनी सौतेली बहन का भी सुराग मिलता है।
अनुपमा
इंप्रेशन- 11452
डायरेक्टर- राजन शाही
कास्ट- रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालशा शर्मा, निधी शाह, पारस कलनावत, तस्नीम शेख।
चैनल- स्टार प्लस
अनुपमा और वनराज के तलाक के बाद अब वनराज की गर्लफ्रेंड काव्या ने भी अपने पति अनिरुद्ध से तलाक ले लिया है। पति से तलाक लेने के बाद काव्या घरवालों को बताती है कि वो जल्द वनराज से शादी करने वाली है जिसकी जिम्मेदारियां वो सभी घरवालों को सौंपती है। जहां एक तरफ काव्या बेहद खुश है वहीं वनराज शादी की बात से काफी परेशान हैं। वनराज की परेशानी अनुपमा देख लेती है और बा को उनके पास भेजती है। बा वनराज को समझाती है कि अगर उन्हें अभी भी कोई संदेह है तो शादी ना करे। दूसरी तरफ वनराज के बच्चे उनकी शादी में जाने से इनकार कर देते हैं, लेकिन अनुपमा के समझाने पर सबको राजी होना पड़ता है।
साथ निभाना साथिया 2
इंप्रेशन- 9667
कास्ट- स्नेहा जैन, हर्श नागर, रुपल पटेल
क्रिएटिव डायरेक्टर- संयुक्ता शर्मा
चैनल- स्टार प्लस
शो में इन दिनों खूब मैलोड्रामा देखने मिल रहा है। गहना ने राधिका को बेनकाब कर दिया है जिसके बाद अब वो कनक और हेमा की सच्चाई भी घरवालों के सामने ला चुकी हैं। अब गहना अपनी जिंदगी को दूसरा मौका दे रही है। जल्द ही एपिसोड में देखने मिलेगा कि कहना एक ऑडीशन देने जाने वाली हैं जहां उन्हें बेहद रिवीलिंग कपड़े पहनने को कहा जाएगा जिससे वो इनकार कर देंगी।