2DG दवा को लेते समय रखें सावधानी, DRDO ने जारी की गाइडलाइन

0

नई दिल्ली DRDO Anti Covid Drug 2DG। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए हाल ही में डीआरडीओ ने 2-डी ऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-DG) दवा बनाई है, जिसके आपातकालीन इस्तेमाल को हाल ही में मंजूरी दी जा चुकी है। इस दवा को मंजूरी मिलने के साथ ही DRDO ने इस संबंध में गाइडलाइन भी जारी कर दी है कि आखिर किस तरह से इस दवा का सेवन करना है और कौन-कौन से मरीज इस दवा का सेवन कर सकते हैं और कौन से मरीजों का इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

Updated: | Tue, 01 Jun 2021 01:18 PM (IST)

Coronavirus Drugs: 2DG दवा को लेते समय रखें सावधानी, DRDO ने जारी की गाइडलाइन
DRDO Anti Covid Drug 2DG 2डीजी दवा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी नहीं देन चाहिए। वहीं 18 साल से कम आयु के किशोर-किशोरियों को भी यह दवा बिल्कुल भी नहीं देना चाहिए

नई दिल्ली DRDO Anti Covid Drug 2DG। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए हाल ही में डीआरडीओ ने 2-डी ऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-DG) दवा बनाई है, जिसके आपातकालीन इस्तेमाल को हाल ही में मंजूरी दी जा चुकी है। इस दवा को मंजूरी मिलने के साथ ही DRDO ने इस संबंध में गाइडलाइन भी जारी कर दी है कि आखिर किस तरह से इस दवा का सेवन करना है और कौन-कौन से मरीज इस दवा का सेवन कर सकते हैं और कौन से मरीजों का इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

डॉक्टरों के सुझाव पर ही लें 2DG दवा

अब डीआरडीओ ने 2DG दवा के इस्तेमाल को लेकर गाइडलाइन जारी की है, जिसमें बताया गया है कि इस इस दवा को डॉक्टरों के सुझाव और निगरानी के अंदर कोविड-19 मरीजों को ही दी जा सकती है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि जो कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती है, सिर्फ उन्हें ही यह दवा दी जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here