डॉक्टर की पिटाई मामले में 24 आरोपी गिरफ्तार, मरीज की मौत पर उतारा था गुस्सा

0

असम के होजाई जिले डॉक्टर की बेरहमी से पिटाई मामले में पुलिस ने 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, ‘इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी. मैं व्यक्तिगत रूप से इस जांच की निगरानी कर रहा हूं और मैं वादा करता हूं कि न्याय जरूर मिलेगा’। होजाई में एक कोरोना मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों और दोस्तों ने एक युवा डॉक्टर की बड़ी बेरहमी से पिटाई की और अस्पताल में भी तोड़फोड़ की। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से सभी तरफ से विरोध और गुस्से वाली प्रतिक्रिया आ रही है।

मुख्यमंत्री बिस्वा सरमा ने भी इस मामले पर रोष प्रकट किया है और आश्वासन दिया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं पर इस तरह के बर्बर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस ये सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को सजा मिले।

जानकारी के मुताबिक, होजाई जिले के ओडली मॉडल अस्पताल में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिजनों ने डॉक्टर की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग डॉक्टर को बेरहमी से पीटते साफ-साफ नजर आ रहे हैं। MBBS कोर्स पूरा करने के बाद डॉक्टर सेज कुमार सेनापति का ग्रामीण इलाके में ये पहला ही दिन था। पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक मरीज के परिजनों ने पहले शिकायत की कि मरीज की हालत गंभीर है। लेकिन मरीज की जांच की तो पता चला कि उसकी पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बाद मरीज के परिवार के सदस्यों ने उन पर हमला कर दिया और अस्पताल के फर्नीचर के साथ तोड़फोड़ की।

असम मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (AMSA) ने होजई के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर मामले में सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए कहा कि इस तरह की घटना हमारे सेवा के रवैये को हतोत्साहित करती है। AMSA ने धमकी दी थी कि अगर दो जून की सुबह 7 बजे तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सभी ओपीडी और उसके बाद की अन्य सेवाओं का बहिष्कार कर दिया जाएगा। वैसे पुलिस ने दोपहर से पहले ही 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here