अमित कुमार के सपोर्ट में सोनू निगम, विवाद पर कही ये बात

0

देश के कोने-कोने में ऐसी-ऐसी प्रतिभाएं छुपी हुई हैं, जिन्हे अपनी प्रतिभा दिखाने का सिर्फ एक सहारा देना होता है। ऐसी ही सिंगिंग के क्षेत्र में रियलिटी शो “इंडियन आइडल” है, जो ऐसे लोगों को ढूंढ कर लाता है जो सिंगिंग के क्षेत्र में अद्भुत, अविश्वसनीय मधुर आवाज के साथ एक नई पहचान बना सकें। इस रियलिटी शो को वैसे तो सभी अच्छी तरह से जानते ही होंगे। देश में कई तमाम मशहूर सिंगर इस रियलिटी शो के ही बदौलत अपनी पहचान बना पाए हैं। इन दिनों इंडियन आइडल 12 विवादित बयान के कारण खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। चलिए जानते हैं विस्तार से..

जानकारी के लिए आपको बतादें कि इंडियन आइडल के शो में कोई न कोई गेस्ट बन कर आता है। बीते दिनों भी किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार इस शो में गेस्ट बन कर आए। जिसके बाद से ही वह अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में आए हैं। अब इनके सपोर्ट के लिए इस रियलिटी शो के जज सोनू निगम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपना एक वीडियो शेयर किया है। सोनू ने अमित का सपोर्ट करते हुए कहा है कि इस बात को आगे न बढ़ाएं।

इस वजह से हुए ट्रोल

इंडियन आइडल 12 का विवाद में आने के कारण की अगर बात करें तो किशोर कुमार के विशेष एपिसोड में उनके बेटे अमित कुमार को एक गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। उस दौरान शो तो ठीक तरह से टेलिकास्ट हो गया लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर ने शो से बाहर आने के बाद कहा था कि उन्हें शो के कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए शो मेकर्स ने कहा था। जबकि उन्हें किसी भी कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं लगी थी। तब से ही इंडियन आइडल के फैन्स और सेलेब्स ने इसकी आलोचना की।

सोनू निगम ने किया अमित का सपोर्ट

मशहूर गायक सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर अमित के सपोर्ट में अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘‘ एक संदेश सबके लिए इंडियन आइडल और अमित कुमार जी को लेकर, साथ ही मैं आपको बता दूं कि किशोर कुमार जी को अमित कुमार जी से ज्यादा कोई नहीं जानता’’। इस वीडियो में सोने ने कहा कि ‘इंडियन आइडल’ को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। मैं इस पर चुप था, लेकिन मुझे लगता है कि अब मुझे इस पर बोलना चाहिए। अभी अमित कुमार जी आए, बहुत बड़े आदमी हैं, वो किशोर कुमार जी के बेटे हैं। मुझे लगता है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। वह एक सीधे और शरीफ इंसान हैं।

आगे कहते हुए सोनू ने कहा- अमित कुछ बोलते नहीं है उसका आप लोग गलत फायदा उठा रहे हैं। मैं ‘इंडियन आइडल’ टीम से कहना चाहता हूं कि इस कंट्रोवर्सी को हमें यहीं खत्म कर देना चाहिए। इसमें न इंडियन आइडल की गलती है और न ही अमित कुमार जी की। इसमें गलती उन लोगों की है जो बीच में आकर इस मामले को बार बार उछाल रहे हैं, जैसे मनोज मुन्ताशिर जी और आदित्य। मैं इन सब लोगों से कहना चाहता हूं कि आप लोग अमित कुमार जी के बारे में कुछ न कहें, वो बहुत सीनियर इंसान हैं और हमारी इंडस्ट्री में सीनियर लोगों की इज्जत की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here