मुंबई. रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने ड्रग्स मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रिया चक्रवर्ती के बयान को एनसीबी ने चार्जशीट में शामिल किया है। रिया ने सुशांत के परिवार के अलावा सारा अली खान पर भी संगीन आरोप लगाए हैं।
जी न्यूज की रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने कहा कि सारा अली खान ने उन्हें गांजा और वोडका की पेशकश की थी। रिया ने बताया कि सारा और उनके बीच चार से छह जून 2017 तक बात हुई थी।
रिया के मुताबिक सारा अली खान मारिजुआना रोल्स बनाती थीं। इसके बाद वह और सारा साथ में मिलकर ज्वाइंट पिया करते थे। कई मौकों पर दोनों ने साथ धूम्रपान किया है।
हैंगओवर का उपाय बताती थीं सारा अली खान
रिपोर्ट के मुताबिक रिया के मुताबिक 6 जून, 2017 की हुई चैट में सारा मेरे घर पर वोडका और मारिजुआना लाने की पेशकश कर रही थीं। उस दिन मुझे उनसे ऐसा कोई वोडका या ड्रग्स नहीं मिला।सारा मारिजुआना को हैंगओवर के उपाय के तौर पर बता रही थीं।’
रिया बयान में कहती हैं, ‘सारा आइसक्रीम और मारिजुआना के बारे में कह रही थीं कि वह इन दोनों का इस्तेमाल दर्द से राहत पाने के लिए करती हैं। ये बातचीत व्यक्तिगत रूप से कभी नहीं हुई।’
एक ही जिम में जाते थे सारा- रिया
रिया चक्रवर्ती ने बताया कि वह और सारा एक ही जिम में जाया करते थे। इसके अलावा दोनों साथ में पार्टी भी किया करते थे। आपको बता दें कि रिया ने इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत को केदारनाथ की शूटिंग के दौरान गांजा पीने की लत लगी थी
रिया चक्रवर्ती के मुताबिक सारा अली खान ने ही सबसे पहले सुशांत सिंह राजपूत को हाथ से रोल किए ज्वाइंट्स दिए थे। उन्होंने कहा था कि फिल्म की शूटिंग पहाड़ों में हो रही है तो सभी गांजा पिया करते थे।