सात जून से मुंबई में सर्शत शूटिंग की इजाजत तो मिल गई है, मगर सिर्फ यशराज बैनर ही आमिर खान के बेटे की फिल्म की शूटिंग रिज्यूम कर सका है। फिल्म का नाम ‘महाराजा’ है। इसकी शूटिंग मुंबई के मरोल नाका पर चल रही है। सूत्रों ने बताया कि 15 जून और उसके बाद से बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो जाएंगी। पहले तो फिल्म ‘गंगूबाई’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी, फिर 18 से अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की और 16 जून से ‘आदिपुरूष’ की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा ‘एक विलेन 2’ और ‘पठान’ की शूटिंग भी इसी महीने से शुरू होगी।
बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग 15 जून से पहले नहीं हो सकती हैं
इन फिल्मों से जुड़े सूत्रों ने बताया, “15 जून से पहले तक जिस तरह की बंदिशें हैं, उनमें बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग शुरू नहीं हो सकती है। वो इसलिए कि उनमें ज्यादा तादाद में क्रू मेंबर्स की जरूरत होती है। बड़े सीन शूट करने होते हैं तो अधिक संख्या में जूनियर आर्टिस्ट्स की जरूरत भी पड़ती है। मौजूदा हालात में शूट रिस्ट्रिक्शंस के चलते किसी भी प्रॉडक्शन हाऊस को बायोबबल में क्रू मेंबर्स को सेट पर लाना होगा। न उन्हें कहीं बाहर जाने की इजाजत है और न बाहर से किसी को उनके साथ मिलने की परमिशन। साथ ही शूट शुरू करने के लिए सेट पर जाने से पहले सात दिनों तक क्रू मेंबर्स को होम या होटल क्वारंटाइन भी करना होगा। ऐसे में बड़े बजट वाली फिल्मों के खर्च में और इजाफा हो जाएगा।”
20 जून के बाद होगी ‘टाईगर 3’ और ‘पठान’ की शूटिंग
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘महाराजा’ की शूटिंग ही सिर्फ शुरू हो पाई है, क्योंकि उनके सेट पर महज 20 से 25 क्रू मेंबर्स की मौजूदगी ही हो रही है। उन्हें पहले से अनुमान था कि सात जून से बायोबबल में शूट की परमिशन मिल सकती है। ऐसे में, उन्होंने पहले से ही अपने क्रू मेंबर्स को क्वारंटाइन कर लिया था। अब वो मुंबई के मरोल नाका पर शूट कर रहे हैं। यशराज अपने बैनर की दो बड़ी फिल्में ‘टाईगर 3’ और ‘पठान’ की शूटिंग 20 जून के बाद करेगा।
40 दिन तक अक्षय करेंगे ‘रक्षाबंधन’ की शूटिंग
अक्षय कुमार फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की शूटिंग को 18 जून के स्लॉट में शुरू कर रही है। फिल्म का सेट मुंबई की फिल्मसिटी में लगा हुआ है। यह सेट मुंबई के एक चॉल का माना जा रहा है। इससे पहले ‘जीरो’ के टाइम पर भी आनंद एल राय ने मेरठ को फिल्म सिटी में रीक्रिएट कर दिया था। ‘रक्षाबंधन’ के लिए फिल्मसिटी में 40 दिनों का शेड्यूल रखा गया है।
‘गंगूबाई’ की 8 दिनों की शूटिंग बाकी है
भंसाली प्रॉडक्शंस के ऑफिशियल्स के मुताबिक, 15 जून से ‘गंगूबाई’ की शूटिंग शुरू हो रही है। उसके लिए भी जूनागढ़ का सेट फिल्मसिटी में लगाया गया है। अभी इसकी आठ दिनों की शूटिंग बाकी बताई जा रही है। इसमें बस गंगूबाई और उसकी गर्ल गैंग होगी।
मुंबई में ही होगी ‘आदिपुरूष’ की शूटिंग
ओम राउत के करीबियों ने बताया कि पहले फिल्म की शूटिंग का प्लान हैदराबाद में था, पर वहां पे अभी भी परमिशन नहीं मिली है। इस वजह से, टीम ने मुंबई में ही शूटिंग को रिज्यूम करने का फैसला किया। टीम अगर हैदराबाद भी जाती तो वहां प्रभास के हिस्से की शूटिंग नहीं होनी थी। मुंबई में सैफ खाली थे, इसिलए वहीं पर ही शूटिंग का प्लान कर लिया गया। मुंबई में फिलहाल लंकेश वाले कैरेक्टर की शूटिंग ही की जाएगी।