शक्ति नगर (एरोड्रम) निवासी 71 वर्षीय सुरेश गांवशिंदे के सूने मकान से चोर लाखों रुपये कीमती सोने के आभूषण और नए शर्ट व साड़ियां चुरा कर ले गए। गांवशिंदे की पत्नी एक इमारत में रहने वाली बेटी लक्ष्मी के घर गई थी। उनके बेटे आशीष का दो महीने पूर्व ही सड़क हादसे में निधन हो गया था।
एरोड्रम थाना पुलिस के मुताबिक गांवशिंदे ने पुलिस को बताया घटना करीब शाम छह बजे के आस-पास की है। ड्यूटी से लौटे तो देखा घर के ताले टूटे हुए और सामान अस्त व्यस्त फैला है। तत्काल पुलिस को बुलाया और घटना बताई। गांवशिंदे के मुताबिक चोर अलमारी में रखे सोने के दो हार, दो टॉप्स, तीन चेन, दो कंगन, माथे का टीका, नथ, सरकी, अंगूठी, मोबाइल और कैश चुरा कर ले गए। चोरों ने पूरे घर की तलाशी ली महंगे सामानों को ही हाथ लगाया। यहां तक की अलमारियों में रखी महंगी शर्ट और बनारसी साड़ियां भी चुरा कर ले गए। पुलिस के मुताबिक कुछ संदेहियों के सीसीटीवी फुटेज मिल गए है। बेटे की मौत के बाद गांवशिंदे और उनकी पत्नी मानसिक रुप से दबाव में थे। चोरों को यह पता था कि दंपति दिन में चले जाते है और घर में ताला लगा रहता है।
सूने फ्लैट से भी जेवर चुराए
अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित बैंक कॉलोनी (उषानगर एक्सटेंशन) निवासी स्वाति खंडेलवाल के सूने फ्लैट से चोर सोना-चांदी के जेवर और कैश चुरा कर ले गए। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित प्रजापतनगर से दुर्गेश पुत्र रामसेवक दिवाकर से सूने घर से चोर गृहस्थी का सामान चुरा कर ले गए।