वारासिवनी शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के द्वारा विधायक निवास में पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर माध्यमिक शिक्षा भर्ती के चार विषय विज्ञान हिंदी सामाजिक विज्ञान और उर्दू के जारी किए गए पदों में वृद्धि करने की मांग की गई है।
उपस्थित अभ्यार्थियों ने बताया कि लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के द्वारा 10 जनवरी 2020 को जारी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षकों के साथ विषय में कुल 5670 पदों का रोस्टर जारी किया गया है जिसमें पात्र अभ्यर्थियों का ध्यान नहीं रहा गया। जिसमें विषय वार पदों में अन्यायपूर्ण और असमान पद वितरण किए गए हैं जिसके लिए लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक भर्ती के साथ विषयों की कुल 5670 पदों की रिक्तियां जारी की गई है।