दुनिया में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। इस बीच रविवार को दुनिया में 2 लाख 95 हजार 229 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 3 लाख 25 हजार 447 लोगों ने कोरोना को मात दी। हालांकि, बीते दिन 6,233 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हुई।
कोरोना महामारी के बीच राहत की बात यह है कि बीते दिन नए संक्रमितों की संख्या बीते 74 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 8 मार्च को 2 लाख 94 हजार 715 लोग कोरोना की चपेट में आए थे। वहीं, रोजाना मौतों का आंकड़ा भी बीते दिन पिछले 68 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 14 मार्च को 6,168 लोगों की मौत हुई थी।
ब्रिटेन में वैक्सीन की किल्लत
फाइजर, मॉडर्ना और एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की तंगी की वजह से बीते हफ्ते ब्रिटेन में सिर्फ 4.5 लाख टीके लगे थे। जिस वक्त वैक्सीनेशन रफ्तार में था, तब हफ्ते में 12 लाख टीके लग रहे थे। अब तक ब्रिटेन में 18 जून तक 7.3 करोड़ डोज लग चुकी हैं। इनमें 4.2 करोड़ आबादी को पहली और 3.11 करोड़ (46.6%) को दोनों डोज लग चुकी हैं।
अपडेट्स
- ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन के लिए लंदन क्लब चेल्सिया और टॉटेनहम फुटबॉल स्टेडियम में वैक्सीनेशन चल रहा है। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के मुताबिक, युवा आबादी में डेल्टा वैरिएंट के मामले एक हफ्ते में 79% बढ़े हैं।
- अमेरिका में इन दिनों सभी वयस्क कोविड वैक्सीन के लिए पात्र हो चुके हैं। इस बीच डिजिटल हेल्थ सर्टिफिकेट या वैक्सीन पासपोर्ट का विरोध शुरू हो गया है। कुछ लोगों का कहना है कि उनकी निजी जानकारियां लीक हो सकती हैं और गलत हाथों में भी जा सकती हैं।
अब तक 17.92 करोड़ केस
दुनिया में अब तक 17.92 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 38.82 लाख लोगों की मौत हो गई है, जबकि 16.38 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल 1.15 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें 1.14 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 82,622 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।