भोपाल : मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे में जबरदस्त बारिश हो सकती है. कई हिस्सों में तो भारी से अति भारी बारिश का भी अलर्ट है. मौसम विभाग ने रीवा-महाकौशल संभाग के 6 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट दिया है. होशंगाबाद और झाबुआ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन गुजरात, दक्षिणी MP से झारखंड तट तक है. इसके कारण भारी बारिश की संभावना बन गई है. हालांकि, बीते चौबीस घंटों के दौरान भी कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. वर्तमान में झारखंड के ऊपर चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय है. इससे होकर एक ट्रफ लाइन दक्षिणी छत्तीसगढ़-ओडिशा-तटीय आंध्र प्रदेश तक गुजर रही है. पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन गुजरात, दक्षिणी मध्य प्रदेश से झारखंड तट फैली है.
मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात की स्थिति के चलते अगले तीन दिनों में बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है। इसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आने की उम्मीद है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिमी हवाओं में आर्द्रता के चलते पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों के दौरान बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों में जोरदार बारिश होगी।