कटंगी : सपा जिला अध्यक्ष ने प्रभारी प्राचार्य पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

0

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कटंगी के प्रभारी प्राचार्य पर कक्षा नौवीं एवं कक्षा दसवीं के छात्रों से अवैध वसूली करने और वित्तीय अनियमितता करने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष महेश सहारे ने एसडीएम कटंगी को एक ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर दीपक आर्य के नाम सौपे गए इस ज्ञापन में उन्होंने प्रभारी प्राचार्य पर अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित किए जाने की मांग की।

ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान सपा जिला अध्यक्ष श्री सहारे ने बताया कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में एडमिशन के नाम पर प्रभारी प्राचार्य  द्वारा कक्षा 9वी के विद्यार्थियों से840रु और कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों से 560 लिए गए हैं जिसकी रसीद विद्यार्थियों को नहीं दी गई है ,उन्होंने बताया कि पालक शिक्षक संघ की बैठक के बिना ही प्रभारी प्राचार्य द्वारा जन सहयोग निधि के रूप में 250 रु की राशि वसूली जा रही है जिसकी रसीद भी विद्यार्थियों को नहीं दी गई, वहीं शासन द्वारा परीक्षा शुल्क100रु निर्धारित किया गया है लेकिन प्रभारी प्राचार्य 150 रु वसूल रहे हैं जिसकी रसीद विद्यार्थियों को नहीं दी जा रही है उन्होंने इस पूरे मामले की जांच कराने और और दोषी पाए जाने पर प्रभारी प्राचार्य को निलंबित किए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here