सामुहिक अवकाश लेकर सीईओ संघ ने जताया विरोध !

0

खरगोन जिले के जनपद सीईओ राजेश बाहेती को दी गई श्रद्धांजलि
बालाघाट (पद्मेश न्यूज़)। खरगोन जिले के भीकनगांव जनपद में पदस्थ सीइओ राजेश बाहेती द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना से समस्त जनपद सीईओ में आक्रोश व्याप्त हो गया है जिसके चलते प्रदेश जनपद सीईओ संघ के आव्हान पर जिले में भी जनपद सीईओ संघ द्वारा जनपद पंचायत बालाघाट परिसर में एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर विरोध प्रकट किया गया। इन्हें ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी कर्मचारी संघ, रोजगार सहायक संघ, जनपद जिला अधिकारी कर्मचारी संघ सहित अन्य संगठनों द्वारा भी अपना समर्थन दियाा जा रहा है। जनपद पंचायत परिसर में इक_ा होकर उपस्थित समस्त सीईओ एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा स्वर्गीय राजेश बाहेती के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी
किन परिस्थितियों में यह आत्मघाती कदम उठाना पड़ा – सारथी
बालाघाट जनपद सीईओ गायत्री कुमार सारथी ने बताया कि विगत दिनों राजनीतिक दबाववश स्वर्गीय राजेश बाहेती को प्रताडि़त किया गया जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या जैसे कदम उठाएं। इस मामले की उचित जांच किए जाने की मांग रखी गई। श्री सारथी ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपद सीईओ और ग्राम विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं। यह जो घटना हुई है उन्हें किन परिस्थितियों में आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ा, निश्चित ही उन्होंने किसी दबाव में आकर यह कदम उठाया है इस मामले की अच्छे से जांच होना चाहिए।
सभी सीईओ को सुरक्षा कर्मचारी मुहैया कराया जाना चाहिए – नगपुरे
जनपद सीईओ संघ को समर्थन देने पहुंचे जिला जनपद अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डी आर नगपुरे ने बताया कि जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही है वह बहुत निंदनीय है राजनीतिक दबाव भी बहुत रहता है जिसके कारण अधिकारी कर्मचारी दबाव महसूस करते हैं साथ ही उन्होंने जनपद सीईओ को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूरा संदेह है उक्त सीईओ द्वारा दबाव में आकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया गया है। सीईओ और हमारे अधिकारी कर्मचारियों पर वास्तव में कुछ राजनीतिक नेताओं की महत्वाकांक्षाओं के कारण मानसिक एवं शारीरिक प्रताडऩा होती है। सरकार द्वारा सभी सीईओ को सुरक्षा कर्मचारी उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि वह निर्भय होकर नस्तियों का निराकरण कर सके कभी-कभी अधिकारी दबाव में आ जाते हैं। उग्र आंदोलन करने की योजना बनाई जा रही है।
दोषियों पर कठोर कार्यवाही होना चाहिए – राजेंद्र राय
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मौजूद राजेंद्र राय ने बताया कि सभी जनपद सीईओ, ग्रामीण विकास विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी धरने पर है। राजनीतिक द्वेष की भावना से सीईओ को प्रताडि़त किया गया जिसके कारण सीईओ द्वारा आत्मघाती कदम उठाया गया, इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here