लांजी : बिमारी से परेशान व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या !

0

लांजी (पद्मेश न्यूज)। लांजी थाना अंतर्गत ग्राम घोटी घुसमारा में 50 वर्षीय व्यक्ति के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में जानकारी में मृतक नेतराम मंडलवार उम्र 50 वर्ष के भतीजे लखनलाल मंडलवार जाति गोवारा उम्र 45 साल ने पुलिस को जानकारी में बताया कि उसका मकान एवं काका नेतराम मंडलवार का मकान पास पास में है। काका नेतराम के परिवार में उनकी पत्नी पुष्पा मंडलवार, एक लडका एवं लडकी साथ में रहते थे। मृतक नेतराम कमाने खाने बाहर जाते रहता था। करीबन 04 साल पूर्व बाहर हैदराबद काम दौरान बिल्डिंग में गिरने से दाहिने तरफ कमर के पास की हड्डी टूट गई थी जिससे उनका दाहिना पैर कमर तक काम नहीं करता था और करीबन 04 साल से नेतराम घर में ही रहते था व कोई काम धंधा नही कर पाता था। घर के लोग मजदुरी करके नेतराम का पालन पोषण करते थे। नेतराम अक्सर अपनी बीमारी से परेशान रहता था। मंगलवार 6 जुलाई को नेतराम की पत्नी पुष्पा एवं लडका इलाज करवाने लांजी अस्पताल आए थे तथा उसकी लडकी सरिता मजदुरी करने गाँव में चले गई थी। नेतराम घर में अकेला था, दोपहर करीब 12 बजे नेतराम की लडकी सरिता मंडलवार काम से घर आयी और देखी तो घर में लगे पंखे में नेतराम फांसी लगाकर लटके हुये था। लडकी ने अपने भाई एवं माँ पुष्पाबाई को सूचना दी जिसके बाद पुष्पाबाई घर वापस आये तो देखा की नेतराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। नेतराम की मौत होने के बाद घटना कि जानकारी गाँव के कोटवार को दी जिसके बाद लांजी थाने में सूचना दी गई। पुलिस के द्वारा मौके में पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही कर धारा 174 जाफौ के तहत मामला कायम किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए लांजी अस्पताल लाया गया जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here