बालाघाट : दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में तीन घायल

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज़)। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दो अलग-अलग जगहों पर हुई सडक़ दुर्घटना में 3 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है पहली घटना नगर के बस स्टैंड डॉ प्रसाद के क्लीनिक के सामने घटी जहां एक ऑटो चालक की ठोस से मोटरसाइकिल सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों में बैहर थाना ग्राम भंडेरी निवासी 45 वर्षीय संतोष पिता मंगरु सहारे और उनके भतीजे महेंद्र मानेश्वर का समावेश है प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष खेती बाड़ी का काम करते हैं जो सोमवार की रात्रि करीब 8बजे अपने भतीजे महेंद्र मानेश्वर के साथ बूढ़ी से मोटरसाइकिल में सवार होकर बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे इसी बीच डॉ प्रसाद के क्लीनिक के सामने एक अज्ञात ऑटो चालक ने उन्हें ठोस मार दी। ऑटो की ठोस से मोटरसाइकिल सवार दोनों जमीन पर गिरकर घायल हो गए जिन्हें परिसरवासियों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं दूसरी घटना हट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सालेटेका और पीपरदारी के बीच की है जहां दो मोटरसाइकिल के बीच हुई भिड़ंत में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक का नाम थाना हट्टा ग्राम पिपरदारी निवासी 45 वर्षीय हेमराज पिता खेलचन्द नेवारे बताया गया है जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमराज अपने परिजन कृणाल पिता रूपचंद निवारे के साथ सोमवार की रात्रि करीब 8 बजे मोटरसाइकिल में सवार होकर सालेटेका से पीपरझरी की तरफ जा रहे थे जहां की पिपरझरी की तरफ से आ रही एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने उन्हें ठोस मार दी जिससे हेमराज जमीन पर गिरकर घायल हो गया जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here