लालबर्रा : राशन वितरण मे΄विक्रेताओ की समस्याओ΄ का हुआ समाधान !

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मानपुर में स्थित प्रक्रिया एवं विपणन सहकारी संस्था के कार्यालय में ११ जुलाई को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री निहारिका अवस्थी के द्वारा ब्लाक अंतर्गत सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से संचालित उचित मूल्य की दुकानों में पदस्थ विक्रेताओं की मासिक बैठक ली गई। इस बैठक में विक्रेताओं ने राशन वितरण के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं जैसे राशन की कम आपूर्ति होना, मशीन में खराबी आना, उपभोक्ताओं के द्वारा खाद्यान्न पात्रता पर्ची में परिवार के नये सदस्यों को जोडऩे की मांग किया जाना सहित अन्य समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई जिसका कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री निहारिका अवस्थी के द्वारा निराकरण करते हुए जानकारी प्रदान की गई। पद्मेश से चर्चा में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री निहारिका अवस्थी ने बताया कि खाद्यान्न वितरण शासन की महत्वपूर्ण योजना है, शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से रिआयती दरों में राशन का वितरण किया जाता है, विक्रेताओं की बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं व उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जाता है। सुश्री अवस्थी ने बताया कि वैसे तो शिकायतें नही आती है परंतु कई बार दुकानें खुलने के दिनों को लेकर शिकायतें आती है जिसके पीछे कई कारण हो सकते है, कभी कभी खाद्यान्न उपलब्ध ना होने या मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण या सर्वर डाऊन होने के कारण ऐसी समस्याएं आती है जिसमें हमारा प्रयास रहता है कि जब तक कोई समस्या ना हो तब तक दुकानें बंद ना रखी जायें। सुश्री अवस्थी ने बताया कि विक्रेताओं को पात्रता पर्ची जारी करने एवं उसमें नाम-जोडऩे काटने संशोधन की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई है कि यह प्रक्रिया ग्राम पंचायत के माध्यम से संचालित की जाती है, सचिवों के लॉगिन है जिनके माध्यम से पात्रता पर्ची जनरेट की जाती है एवं निरस्त की जाती है साथ ही नये सदस्यों के नाम जोड़े-काटे जाते है किंतु बहुत से हितग्राही अपनी शिकायतों को लेकर विक्रेताओं के पास आते है एवं विक्रेता से नये सदस्यों के नाम जोडऩे एवं राशन बढ़ाकर देने की मांग करते है तो ऐसे हितग्राहियों को जानकारी प्रदान करना है कि यह कार्यवाही ग्राम पंचायत के माध्यम से की जायेगी। सुश्री अवस्थी ने बताया कि जो लोग बाहर से वापस अपने घर आये है उनके लिये शासन के द्वारा २४ श्रेणियां निर्धारित की गई है जिसमें पात्रता के लिये संबंधित दस्तावेज उनके पास होना आवश्यक है, वे राशन प्राप्त करने के लिये अपने दस्तावेज तैयार कर पंचायत के माध्यम से पात्रता पर्ची बनवा सकते है। इस बैठक में उचित मूल्य की दुकानों में कार्यरत विक्रेता हरीशचंद बाहेश्वर, पवन नागेश्वर, पवन बोपचे, राकेश सोलंकी, खुपचंद एड़े, दिनेश पटले, देवीप्रसाद डहारे, येशनलाल पंचेश्वर, श्रीराम सार्वे, दामोदर बिसेन, लक्ष्मीनारायण बिरनवार, राधेलाल बोरकर, सोनम आचरे, राजेश कुर्वे, उमेश बिसेन, देवेंद्र कुमार आश्वले, टेक सिंह, खिलेश्वर पटले, दिलीप बाहेश्वर, जयसिंह नगपुरे व प्रतीक सोनगढ़े मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here