बालाघाट : मोबाइल पर कार्टून देखने के विवाद को लेकर बेटे ने किया पिता की हत्या करने का प्रयास

0

मोबाइल पर एक बच्ची द्वारा कार्टून देखने के  महज विवाद को लेकर एक युवक ने अपने पिता की हत्या करने की नियत से उसे चाकू और लोहे की फुकनी से से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गया। 15 जुलाई की रात्रि 8:00 बजे यह घटना मलाजखंड थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पोनी में हुई।

घायल व्यक्ति भरतलाल पिता बलवंत वासुदेव 42 वर्ष वार्ड नंबर 7 पोनी निवासी को बिरसा के अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया है। फरार युवक संकेत पिता भरतलाल वासुदेव 20 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल भिजवा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतलाल के परिवार में पत्नी अनुसूया एक बेटा संकेत और एक बेटी है ।बेटी की शादी हो चुकी है।जिसकी एक बेटी जान्हवी भरतलाल के साथ ही रहती है। परिवार के सभी लोग खेती मजदूरी करते हैं। 15 जुलाई की रात्रि 8:00 बजे भरतलाल की नातन जान्हवी, संकेत के मोबाइल में कार्टून देख रही थी। तभी संकेत ने उसके हाथ से मोबाइल ले लिया। संकेत को उसके भांजी जान्हवी ने बोले कि मैं मोबाइल में कार्टून देख रही हूं।

संकेत बोला कि मेरा मोबाइल है। यह सुनकर भरतलाल ने अपने बेटे संकेत को बोला कि लडक़ी मोबाइल में कार्टून देख रही है उसे कार्टून देखने दे। यह सुनकर संकेत आवेश में आ गया और उसने अपने पिता भरतलाल को दो झापड़ मार दिया। भरतलाल घर से बाहर भाग गया। तभी संकेत घर के अंदर से लोहे की फुकनी लेकर बाहर निकला और अपने पिता भरतलाल के सिर पर फुकनी से दनादन वार कर दिया जिससे भरतलाल गिर गया उसके बाद संकेत ने उसके पैर में फूंकनी से मारा और उसके बाद संकेत ने घर के अंदर से सब्जी काटने वाला एक चाकू लेकर आया और अपने पिता की पीठ पर चाकू से दनादन वार वार कर दिया। भरत लाल घायल हो गया थस घर के लोग चिल्लाने पर मोहल्ले पड़ोस के लोग दौड़े। तब संकेत घर से फरार हो गया।

घायल भरतलाल को बिरसा के अस्पताल में भर्ती किया गया था। मलाजखंड थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने भरतलाल वासुदेव द्वारा दी के कथन के आधार पर उसके बेटे संकेत वासुदेव 20 वर्ष के विरुद्ध धारा 307 323 324 भादवि के तहत अपराध दर्ज  किये। घटना के बाद से फरार संकेत मोहल्ले के ही खेत के पीछे छुप गया था।16 जलाई को थाना प्रभारी श्री डहेरिया ने हमराह स्टाप के साथ संकेत को पकड़े ओर उसे गिरफ्तार करके बैहर की अदालत में पेश कर दिए। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में बैहर जेल भिजवा दिया गया है। घायल भरतलाल को बिरसा के अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here