Today in Cricket History, 20th July: आज की तारीख क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान के लिए बेहद खास है। तीन साल पहले आज ही के दिन पाकिस्तान ने अपने वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। बेशक उनका वो रिकॉर्ड भी जिंबाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ आया था लेकिन रिकॉर्ड बुक में उस दिन उन्होंने दो रिकॉर्ड दर्ज करा लिए थे। पाकिस्तान के सबसे बड़े वनडे स्कोर के अलावा उनके बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने भी सबसे बड़ी पारी खेल डाली थी।
पाकिस्तान की टीम जुलाई 2018 में जिंबाब्वे दौरे पर थी। उस दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला बुलावायो में खेला गया था। चौथे वनडे मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला सही भी साबित हुआ। पाकिस्तानी टीम ने सिर्फ एक विकेट गंवाते हुए जो कहर बरपाया उसे जिंबाब्वे की टीम कभी नहीं भूलेगी।
बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तानी ओपनर्स इमाम उल हक (Imam ul Haq) और फखर जमान (Fakhar Zaman) ने जमकर कहर ढाया। एक तरफ जहां इमाम उल हक ने 122 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरे ओपनर फखर जमान ने सारी हदें पार करते हुए पाकिस्तान के वनडे इतिहास का पहला वनडे दोहरा शतक व उनका सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना डाला।
फखर जमान ने 156 गेंदों में नाबाद 210 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 24 चौके शामिल रहे। फखर जमान ने इस दौरान 221 मिनट तक बल्लेबाजी की और उनका स्ट्राइक रेट 134.61 रहा। फखर जमान ने इसी के साथ 21 साल पुराना सईद अनवर का रिकॉर्ड तोड़ डाला। सईद अनवर ने 1997 में 194 रनों की वनडे पारी खेली थी जो इस तारीख तक किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी की सबसे बड़ी वनडे पारी थी। फखर जमान ने अब वो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।
इमाम उल हक के आउट होने के बाद आसिफ अली (Asif Ali) पिच पर आए और उन्होंने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। फखर जमान 210 रन बनाकर नॉटआउट लौटे जबकि आसिफ अली 22 गेंदों में 50 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इसी के साथ पाकिस्तान ने 50 ओवर में 1 विकेट खोते हुए 399 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया जो उनके वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है (Highest ODI total of Pakistan)।
जवाब में उतरी जिंबाब्वे की टीम 42.4 ओवर में महज 155 रन पर सिमट गई, जिस दौरान पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। इसी के साथ पाकिस्तान ने 244 रन के अंतर से जीत दर्ज की। ये रनों के अंतर से पाकिस्तान की वनडे क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत साबित हुई। रनों के हिसाब से उनकी सबसे बड़ी जीत 2016 में आई थी जब उन्होंने एक और कमजोर टीम आयरलैंड को हराते हुए 255 रनों से मैच जीता था।