मैक्सिको की सड़कों पर आए-दिन खून खराबे की खबरें और मंजर आम रहे हैं। वजह है- लंबे समय से चल रहा ड्रग्स तस्करों के बीच गैंग वॉर। इसमें हर साल 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है। लेकिन इन घटनाओं के ज्यादातर शिकार आम नागरिक ही होते हैं। अब इन घटनाओं को रोकने और अपनों की सुरक्षा के लिए नागरिकों ने हथियार उठा लिए हैं।
मंगलवार को मैक्सिको के चिपास प्रांत में कई छोटे समूह इकट्ठे हुए और ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ हथियारों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। उनका कहना था- ज्यादातर मामलों में पुलिस एक्शन नहीं ले पाती। इसलिए हमें हथियार उठाने पड़ रहे हैं।
- मैक्सिको में ड्रग्स का सालाना कारोबार करीब 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपए का है। अमेरिका में आने वाले ड्रग्स का 70% कंट्रोल मैक्सिको में है। मैक्सिको से हुए ड्रग सप्लाई की वजह से अमेरिका में हर साल करीब 70 हजार लोगों की मौत होती है।